- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Gadar 2 : 20 साल में इतनी बोल्ड हो गई Sakeena तो यूं दिखने लगे Tara Singh, जानें अब कहां है फिल्म की Star Cast
Gadar 2 : 20 साल में इतनी बोल्ड हो गई Sakeena तो यूं दिखने लगे Tara Singh, जानें अब कहां है फिल्म की Star Cast
मुंबई। 20 साल पहले रिलीज हुई सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर (Gadar) का दूसरा पार्ट अगले साल 2022 में रिलीज होगा। फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में शुरू हो चुकी है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर तारा सिंह और सकीना के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के कई किरदारों का लुक 20 सालों में काफी बदल चुहा है। अमीषा पटेल जहां अब पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस दिखती हैं तो उनका ऑनस्क्रीन बेटा जीते (उत्कर्ष शर्मा) काफी बड़ा हो चुका है। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं 20 सालों में आखिर कितनी बदल गई गदर की स्टारकास्ट।
| Published : Dec 01 2021, 02:19 PM IST / Updated: Dec 01 2021, 02:20 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
अमीषा पटेल
किरदार : सकीना
अमीषा पटेल ने फिल्म गदर में सकीना का रोल निभाया था। कहा जाता है कि अमीषा तब बॉलीवुड में नई थीं। इसके साथ ही वो अमेरिका से आई थीं। इस वजह से सकीना के किरदार में फिट होना उनके लिए थोड़ा मुश्किल था। उन्हें इस रोल के लिए 12 घंटे तक ऑडिशन देना पड़ा था। अमीषा जल्द ही फिल्म के दूसरे पार्ट में नजर आएंगी।
सनी देओल
किरदार : तारा सिंह
सनी देओल ने डायरेक्टर आर बाल्की के साथ अपनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'चुप' (Chup) का ऐलान किया था। इस फिल्म में सनी देओल साउथ सुपरस्टार ममूटी के बेटे दलकीर सलमान (Dulquer Salman) के साथ नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और श्रेय धनवंतरी भी होंगी। इसके अलावा सनी देओल फिल्म 'अपने 2' को लेकर भी चर्चा में हैं।
अमरीश पुरी
किरदार : अशरफ अली
अमरीश पुरी का किरदार अशरफ अली खूब फेमस हुआ था। हालांकि, अमरीश पुरी अब इस दुनिया में नहीं हैं। 12 जनवरी, 2005 को 72 साल की उम्र में अमरीश पुरी का निधन हो गया।
लिलेट दुबे
किरदार : शबाना अशरफ अली
लिलेट दुबे ने फिल्म में सकीना की मां शबाना का रोल निभाया था। लिलेट दुबे ने आखिरी बार 2019 में फिल्म देविका रानी को प्रोड्यूस व डायरेक्ट किया था। 2021 में वो फिल्म ब्लाइंड में नजर आने वाली हैं।
उत्कर्ष शर्मा
किरदार : चरणजीत सिंह 'जीते'
फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते का किरदार निभाने वाले एक्टर उत्कर्ष शर्मा डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं। फिल्म के सेकेंड पार्ट में उत्कर्ष बड़ा रोल निभा रहे हैं और सनी देओल उन्हें लेने पाकिस्तान जाने वाले हैं।
विवेक शौक
किरदार : दरमियान सिंह
फिल्म में तारा सिंह के दोस्त दरमियान सिंह का रोल निभाने वाले एक्टर विवेक शौक अब इस दुनिया में नहीं हैं। 10 जनवरी, 2011 को हार्ट अटैक के चलते महज 47 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
मुश्ताक खान
किरदार : गुल्लु उर्फ गुलराज खान
मुश्ताक खान ने फिल्म में सनी देओल के दोस्त गुल्लू का किरदार निभाया था, जो कि बंटवारे के बाद पाकिस्तान चला जाता है। मुश्ताक खान आखिरी बार 2020 में फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में नजर आए थे। इसके अलावा वो सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के थर्ड सीजन में नजर आ चुके हैं।
डॉली बिन्द्रा
किरदार : गुल्लू की बीवी समीरा
डॉली बिन्द्रा ने फिल्म में गुल्लु की पत्नी का किरदार निभाया था, जो हमेशा उसे ताने मारती रहती है। डॉली बिन्द्रा बिग बॉस सीजन 4 में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो 2019 में दबंग 3 में चिंटी वालिया के रोल में भी काम कर चुकी हैं।
विश्वजीत प्रधान
किरदार : दरोगा सुलेमान
विश्वजीत प्रधान ने फिल्म में दरोगा सुलेमान का किरदार निभाया था, जो कि पाकिस्तान पुलिस में होता है। विश्वजीत आखिरी बार 2020 में फिल्म क्लास ऑफ 83 में नजर आ चुके हैं। उन्होंने फैशन डिजाइनर सोनालिका प्रधान से शादी की है। उनके दो बच्चे बेटी ध्रुविका और बेटा ओजस हैं।
ये भी पढ़ें -
सरकती पैंट संभालती दिखी Urfi Javed, फोटो देख एक यूजर बोला- हर दिन कपड़े बढ़ते जा रहे इनके ये ठीक बात नहीं
83 Film: Kapil Dev से मैच जिताने की उम्मीद छोड़ चुकी थीं पत्नी, बीच में ही मैच छोड़कर होटल लौट गई थीं Romi Dev
तो क्या Katrina Kaif को बहू बनाने के फेवर में नहीं है Vicky Kaushal की फैमिली के कुछ लोग, उठाया ये कदम
इस सवाल का गलत जवाब देने के बाद भी Priyanka Chopra बनी थी मिस वर्ल्ड, 1 डर के कारण थी खौफ में
जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ रोने लगी थी Kareena Kapoor, मांग रही थी इस बात को लेकर भीख