- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 16 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की अफवाहों पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, कही ये इमोशनल बात
16 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की अफवाहों पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, कही ये इमोशनल बात
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की बाते पब्लिकली करना पसंद नहीं करती हैं, लेकिन उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में आ गई है। पिछले दिनों सुष्मिता और उनके 16 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप को लेकर अफवाहें उड़ी थीं कि वो दोनों अलग हो गए हैं। ऐसे में उन्होंने इस मामले को लेकर पोस्ट शेयर की थी।

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Vienna Pharaon का कोट शेयर किया है, 'जब कुछ ऐसा होता है, जिससे हम जिंदगी में उबर नहीं पाते'।
'हम अक्सर खुद को ऐसे रिश्तों की तरफ खिंचता हुआ पाते हैं, जो हमें दर्द और जख्म देते हैं या फिर ऐसे रिश्ते जो कभी दर्द और जख्म को छू ही नहीं पाते।'
'हम एक दुहराव वाले रास्ते या फिर उसके विपक्ष वाले रास्ते को अपना लेते हैं। हमारा काम है जागना, खुद को जागरूक करना और उबरने की ओर काम करना।'
'ये हमें खुद और दूसरों से मिलाने के रास्ते पर ले जाता है। ये रास्ता हमें ऐक्टिव कर देता है, लेकिन ये हमें विश्वसनीय हीलिंग की ओर ले जाता है।'
सुष्मिता ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'पैटर्न खुद को अनजाने में दोहराते हैं... जब तक हम खुद उन्हें नहीं तोड़ते!!! हम सबमें वो शक्ति है कि हम खुद को हील कर सकते हैं...'
'मैं अनुभव से बोल रही हूं!! जब हम पैटर्न, दोहराव, अनजानापन, आदतों के बारे में जागरुक हो जाते हैं... हमें वो पैटर्न जरूर तोड़ देने चाहिए... इससे पहले कि वो हमें तोड़ दें।'
सुष्मिता की इस पोस्ट को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। लोग जहां सुष्मिता की मजबूत शख्सियत की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यह भी पूछ रहे हैं कि सब ठीक है न।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।