- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इस साल आई 33 में से सिर्फ 5 फिल्में हुई HIT, 15 मूवी BOX OFFICE पर नहीं छू पाई 30 Cr का आंकड़ा
इस साल आई 33 में से सिर्फ 5 फिल्में हुई HIT, 15 मूवी BOX OFFICE पर नहीं छू पाई 30 Cr का आंकड़ा
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी उस वक्त रिलीज हुई थी, जब कोरोना लॉकडाउन खत्म हो रहा था। फिर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 129 करोड़ रुपए की कमाई की। फिर अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई। फिल्म ने 253 करोड़ रुपए की कमाई। इस दौरान कुछ और फिल्में रिलीज हुई जो फ्लॉप साबित हुई।
फ्लॉप फिल्मों के बीच कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। फिल्म ने 186 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ जुग जुग जियो रिलीज हुई, जिसने 135 करोड़ की कमाई की। वहीं, सितंबर में आई फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। फिल्म ने 255 करोड़ का बिजनेस किया।
इन 5 फिल्मों को छोड़ दे तो और कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, सबकी सब सुपरफ्लॉप साबित हुईं। अक्षय कुमार की 3 फिल्में बच्चन पांडे (49 करोड़), सम्राट पृथ्वीराज (68.05 करोड़) और रक्षा बंधन (44.39 करोड़) फ्लॉप रही। वहीं, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा तो बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने 60.73 करोड़ रुपए कमाए।
रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा को रिलीज के साथ फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। फिल्म ने 45.48 करोड़ की कमाई की। वहीं, अर्जुन कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स भी कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। फिल्म ने 41.69 करोड़ रुपए कमाए।
अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने 32.96 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 ने 24.45 करोड़ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की। शाहिद कपूर की जर्सी का भी दम निकल गया। फिल्म ने 19.68 करोड़ रुपए का का ही बिजनेस किया।
रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार तो डिजास्टर साबित हुई। फिल्म ने 15.59 करोड़ रुपए ही कमाए तो जॉन अब्राहम की अटैक महज 16.13 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई। विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म ने 14.33 करोड़ ही कमाए।
अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड ने महज 15.16 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, राजकुमार राव की बधाई दो ने 20.62 करोड़ रुपए की कमाई की। तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा को तो सिनेमाघरों में दर्शक ही नसीब नहीं हुए। फिल्म ने 5.35 करोड़ का बिजनेस किया।
सनी देओल की फिल्म चुप भी खास सफलता हासिल नहीं कर पाई। फिल्म ने 11.75 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, आर माधवन की फिल्म धोखा ने 5.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। आदित्य रॉय कपूर का राष्ट्र कवच ओम डिजास्टर साबित हुई। फिल्म ने 7.11 करोड़ रुपए कमाए।
कंगना रनोट की धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित्त हुई। फिल्म ने 2.58 करोड़ की ही कमाई की। वहीं, शिल्पा शेट्टी की फिल्म निकम्मा भी डिजास्टर साबित हुई। फिल्म ने 1.77 करोड़ रुपए ही कमाए।
नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी भी दर्शकों को अट्रैक्ट करने में सफल नहीं हुई। फिल्म ने 4.11 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वहीं, राजकुमार राव की हिट भी फ्लॉप ही रही। फिल्म ने 9.29 करोड़ रुपए कमाए। इसके अलावा अनेक, गुडबाय, विक्रम वेधा, शाबाश मीठू, शेरदिल, टुलसीदास जूनियर जैसी फिल्में भी रिलीज हुई, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई।
ये भी पढ़ें
TOP 5 FILM जिसने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर कमाए 3639 Cr, बॉलीवुड की 1 मूवी, लिस्ट से तीनों खान गायब
बॉलीवुड नहीं साउथ BOX OFFICE पर चमकी पूजा हेगड़े, दी इतनी HIT, 3 की कमाई में बन जाए 8 KGF 2
75 करोड़ की Ram Setu के लिए अक्षय कुमार ने वसूली इतनी फीस, जैकलीन-नुरसत की रकम सुन होंगे शॉक्ड
8 PHOTOS: आमिर खान ने छुपाया मुंह, सलमान की हीरोइन ने दिखाया जमकर स्वैग
ट्विस्ट-टर्न्स के कारण लड़ाई-झगड़े पर उतरी TV की ये ऑनस्क्रीन जोड़ियां, चकराया दर्शकों का माथा
सबसे ज्यादा कमाने वाली अक्षय कुमार की 10 लो बजट मूवी, 2 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में