- Home
- Entertainment
- Bollywood
- विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा ने कर ली सगाई, डायरेक्टर ने इमोशनल मैसेज के साथ शेयर की तस्वीरें
विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा ने कर ली सगाई, डायरेक्टर ने इमोशनल मैसेज के साथ शेयर की तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'गुलाम', 'राज' और '1920' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की बेटी कृष्णा भट्ट (Krishna Bhatt) ने वेदांत शारदा से सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी खुद विक्रम ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने कृष्णा और वेदांत की सगाई की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिनके कैप्शन को कविता के फ़ॉर्मेट में पेश किया है। विक्रम भट्ट ने लिखा है, "शादी करने के लिए सगाई और फिर मैंने उसे खुद से दूर कर दिया।" नीचे की स्लाइड्स में देखिए कृष्णा-वेदांत की सगाई की तस्वीरें और जानिए विक्रम ने इमोशनल पोस्ट में और क्या लिखा है...

विक्रम भट्ट ने फिल्म 'फिडलर ऑन द रूफ' का गीत 'सनराइज, सनसेट' के बोल लिखे हैं, जिनका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, "क्या यह वही छोटी सी बच्ची है, जिसे मैंने गोद में लिया था? क्या यह वही छोटा सा लड़का है, जो खेल खेल रहा था? मुझे उनका बड़े होना याद नहीं। वे कब इतने बड़े हुए? वह कब इतनी सुंदर हो गई? वह कब इतना लंबा हो गया? क्या यह कल की ही बात नहीं है, जब वे छोटे हुआ करते थे? सूरज उगता है, सूरज डूबता है। दिन तेजी से गुजरे। अंकुर रातोंरात सूरजमुखी बन जाते हैं। हम उन्हें खिलते हुए भी देखते हैं। सूरज उगता है, सूरज डूबता है, साल तेजी से उड़ गए। एक ऋतु के बाद दूसरी ऋतु आई। ख़ुशी और आंसुओं से सराबोर।"
विक्रम भट्ट की पोस्ट देखने के बाद इंडस्ट्री से उनके दोस्तों ने उन्हें बधाई दी है। इनमें बिपाशा बसु, प्रिया बनर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, चेष्टा भगत, आराधना शर्मा और निक्की वालिया जैसे सेलेब्स शामिल हैं।
पिता की पोस्ट पर कृष्णा भी हार्ट की इमोजी साझा कर रिएक्शन दिया है। कृष्णा ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की खबर भी दी है। उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा कर लिखा है, "मानसून रोमांस, जो सर्दियों की सगाई में बदल गया। गर्मी का मौसम देखने का इंतजार नहीं कर सकते।"
कृष्णा विक्रम भट्ट और उनकी पूर्व पत्नी अदिति भट्ट की बेटी हैं। विक्रम और अदिति का तलाक 1998 में हुआ था ।
विक्रम भट्ट अपनी बेटी कृष्णा के बेहद करीब हैं। कृष्णा उन्हें उनकी फिल्मों के सेट पर असिस्ट भी करती हैं।
अदिति से तलाक के बाद विक्रम भट्ट का नाम एक्ट्रेस अमीषा पटेल और सुष्मिता सेन के साथ जुड़ चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी दूसरी शादी श्वेतांबरी सोनी से 2020 में हुई है।
और पढ़ें...
मुसीबत में सिंगर लकी अली, सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार
शक्ति कपूर को याद आए वो 3 थप्पड़, जिनकी वजह से छोड़ देना चाहते थे फिल्म इंडस्ट्री
काजोल क्यों नहीं बनीं सनी देओल की हीरोइन? क्यों 'ग़दर' के तारा सिंह बनते-बनते रह गए गोविंदा
शाहरुख़ खान की को-स्टार लगा रही काम के लिए गुहार, दर्द बयां कर बोली- इंडस्ट्री में बहुत खेमेबाजी है
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।