- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Salim Khan Birthday : जब Salman Khan ने Arbaaz संग मिल जला दी पापा की सैलरी, भड़के सलीम खान ने सिखाया था सबक
Salim Khan Birthday : जब Salman Khan ने Arbaaz संग मिल जला दी पापा की सैलरी, भड़के सलीम खान ने सिखाया था सबक
- FB
- TW
- Linkdin
संजुक्ता नंदी की किताब 'खानटास्टिक: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड ट्रायो' (Khantastic: The Untold Story of Bollywood's Trio) में इस बात का खुलासा किया गया है कि कैसे सलमान को पैसों की अहमियत पता चली थी।
ये किस्सा उन दिनों का है, जब सलमान खान इंदौर में अपनी फैमिली के साथ रहते थे। किताब में बताया गया है कि एक बार दीवाली पर सलमान अपने भाई-बहनों के साथ एन्जॉय कर रहे थे। इस दौरान सभी मिलकर कागज जला रहे थे। लेकिन कुछ देर बाद जब कागज खत्म हो गए तो सलमान को आसपास कुछ और नहीं दिखा।
इसके बाद शरारती सलमान अपने पापा के स्टडी रूम में गए और वहां टेबल पर रखे कागज के बंडल को उठाकर ले आए। सलमान ने इस कागज के बंडल से नोट निकाले और अपने भाई-बहनों को जलाने के लिए दे दिए। सलमान के लिए भले ही ये चंद कागज के टुकड़े थे लेकिन असल में ये सलीम खान की महीनेभर की कमाई थी।
इसके बाद सलमान ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पापा सलीम खान की सैलरी के 750 रुपए आग में जला दिए। जब ये बात सलीम खान को पता चली तो वो अपने बच्चों पर गुस्सा नहीं हुए बल्कि उन्हें प्यार से समझाया कि आखिर पैसे की अहमियत क्या होती है।
सलीम खान ने सलमान के साथ ही अपने बच्चों को बताया कि कैसे इन कागजों के जरिए ही उनके घर पर खाने का इंतजाम होता है। पापा की बात का सलमान के दिमाग पर गहरा असर हुआ। इसके बाद उन्होंने पापा से ये वादा किया कि वो इस बात को जिंदगीभर याद रखेंगे और ऐसा हुआ भी।
आज के दौर में सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बिजी और अमीर सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है। लेकिन बावजूद इसके सलमान खान बेहद सिंपल तरीके से रहते हैं। आज भी उनका परिवार बांद्रा के उसी पुराने गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहता है। कहते हैं कि सलमान इस घर में बेहद सिम्पल तरीके से रहते हैं।
सलीम और सलमा के चार बच्चे हैं सलमान खान, अरबाज खान, सोहैल खान और बेटी अलविरा। 1981 में सलीम खान ने अपने जमाने की मशहूर डांसर हेलेन से दूसरी शादी की। दोनों को कोई औलाद नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया और उसका नाम अर्पिता रखा। अर्पिता की शादी एक्टर आयुष शर्मा से हुई है। अर्पिता के दो बच्चे बेटा आहिल और बेटी आयत हैं।
सलीम खान पहले स्क्रिप्ट राइटर नहीं बल्कि एक्टर बनना चाहते थे। इसीलिए वो इंदौर से मुंबई आए थे। शुरुआत में उन्हें छोटे-मोटे रोल भी मिले। उन्होंने करीब 14 फिल्मों में कैमियो किए, लेकिन बतौर एक्टर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वो 'तीसरी मंजिल' (1966), 'सरहदी लुटेरा', 'दीवाना' (1967) और 'वफादार' (1977) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
सलीम खान जब एक्टिंग में हाथ-पैर मार रहे थे। उस वक्त 'सरहदी लुटेरा' के लिए जावेद अख्तर डायलॉग लिख रहे थे। जावेद को यह मौका असल डायलॉग राइटर की तबीयत बिगड़ने की वजह से मिला था। यहीं से दोनों की दोस्ती हुई। इन दोनों ने 70 और 80 के दशक में कुल 24 फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी, जिसमें 20 फिल्में सुपरहिट हुईं। इन्हीं में से एक फिल्म है शोले।
ये भी पढ़ें -
क्या आपको याद है Ajay Devgn की पहली हीरोइन, 30 साल में इतना बदल गया लुक, Hema Malini की है रिश्तेदार
पापा के खिलाफ जाकर Ajay Devgn से शादी करने का Kajol ने लिया था फैसला, फिर झेलना पड़ा था बहुत कुछ