- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 2022 की बॉलीवुड की 10 महा डिजास्टर फिल्में, 5 तो BOX OFFICE पर 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई
2022 की बॉलीवुड की 10 महा डिजास्टर फिल्में, 5 तो BOX OFFICE पर 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्म- निकम्मा
बजट- 22 करोड़
कमाई- 1.77 करोड़
फिल्म निकम्मा से शिल्पा शेट्टी सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया था। हालांकि, उनकी वापसी अपना खास जलवा नही्ं दिखा पाई। इसी साल जून में आई उनकी फिल्म निकम्मा 1.77 करोड़ रुपए ही कमाई पाई। बता दें कि फिल्म को 22 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म में शिल्पा के साथ अभिमन्यू दासानी लीड रोल में थे।
फिल्म- शाबाश मिठू
बजट- 48 करोड़
कमाई- 2.89 करोड़
तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मीठू भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस साल जून में आई यह एक बायोपिक थी, जिसे दर्शक तक नसीब नहीं हुए। फिल्म को 48 करोड़ के बजट में बनाया गया था जबकि ये बॉक्स ऑफिस पर 2.89 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
फिल्म- धाकड़
बजट- 85 करोड़
कमाई- 3.77 करोड़
कंगना रनोट की इस साल महज एक फिल्म धाकड़ रिलीज हुई और वो भी डिजास्टर साबित हुई। मई में रिलीज हुई इस फिल्म की हालात इतनी खराब रही कि कई शहरों में इसके शोज तक कैंसिल करने पड़े। इस फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपए था और इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.77 करोड़ का बिजनेस किया।
फिल्म- जनहित में जारी
बजट- 12 करोड़
कमाई- 5.12 करोड़
इस साल जून में रिलीज हुई नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित भी डिजास्टर रही। डिफरेंट सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हो पाए। 12 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
फिल्म- गुडबाय
बजट- 30 करोड़
कमाई- 9.66 करोड़
अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता की फिल्म गुडबाय भी बॉक्स ऑफिस ढेर हो गई। अक्टूबर में आई ये एक इमोशनल फैमिली ड्रामा मूवी थी, जिसे 30 करोड़ के बजट में तैयार किया था। हालांकि, फिल्म 9.66 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
फिल्म -अनेक
बजट- 47 करोड़
कमाई- 10.89 करोड़
इस साल मई में आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही। इस फिल्म के कहा जाता है कि ये कब आई और कब चली गई पता ही नहीं चला। आपको बता दें कि फिल्म का बजट 47 करोड़ था और ये सिर्फ 10.89 करोड़ का कारोबार ही कर पाई।
फिल्म- अटैक
बजट- 80 करोड़
कमाई- 22.07 करोड़
इस साल अप्रैल में रिलीज हुई अटैक का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह की ये फिल्म डिजास्टर रही। फिल्म को 80 करोड़ के बजट में बनाया गया था और ये सिर्फ 22.07 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
फिल्म- जयेशभाई जोरदार
बजट- 86 करोड़
कमाई- 26.31 करोड़
86 करोड़ के बजट में बनी रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। मई में रिलीज हुई इस फिल्म ने 26.31 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म में शालिनी पांडे लीड रोल में थी।
फिल्म- जर्सी
बजट- 80 करोड़
कमाई- 27.90 करोड़
शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी। ये साउथ की फिल्म का रीमेक थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पााई। फिल्म को 80 करोड़ के बजट में बनाया गया और ये सिर्फ 27.9 करोड़ रुपए का कारोबार ही कर पाई।
फिल्म- बधाई दो
बजट- 35 करोड़
कमाई- 28.33 करोड़
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं दिखा पाई। इस साल फरवरी में रिलीज हुई इस फिल्म को 35 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और इसने सिर्फ 28.33 करोड़ की कमाई की।
ये भी पढ़ें
एक बहाने से FLOP अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr का घर दिखता है ऐसा
2022 में BOX OFFICE पर सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 बॉलीवुड फिल्म, लिस्ट में FLOP अक्षय-आमिर की मूवी भी
करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं शत्रुघ्न सिन्हा, 8 PHOTOS में देखें बंगले Ramayan के अंदर की सजावट
आखिर क्यों 2022 में बैक लिस्ट हुए आमिर-सलमान-शाहरुख, FLOP अक्षय कुमार भी TOP लिस्ट से गायब
अब तक की सबसे BOLD ड्रेस में नजर आई उर्फी जावेद, एक भड़कते हुए बोला- एक खून माफ हो तो मैं इसका..