लंदन के सबसे महंगे घर में रहता है यह भारतीय मूल का कारोबारी
नई दिल्ली. भारतीय मूल के स्टील कारोबारी लक्ष्मी मित्तल को दुनिया स्टील जगत के सबसे सफल व बड़े कारोबारी के तौर पर जानती है। हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग के मुताबिक मित्तल के पास 12.6 बिलियन डॉलर से भी अधिक की संपत्ति है। 69 वर्षीय मित्तल मूल रुप से भारत के राजस्थान से हैं। अपने पिता के छोटे से व्यापार को इतनी ऊचाई तक पहुचाने वाले मित्तल वर्ष 1995 से लंदन में रहते हैं। लंदन में उनके तीन मकान हैं जिनकी कीमत लगभग 24 हजार करोड़ रुपए है।
16

मित्तल ने लंदन में 'Billionaire's Row' पर बने किंग्स्टन पैलेस गार्डन में सुपर लक्जरी घर के लिए कीमत 57 मिलियन पाउंड स्टर्लिंग अदा की थी। जिसको उन्होने फॉर्मुला वन टाइकून बर्नी एक्लेस्टोन से खरीदा था। इसमें लगे पत्थर और भारत के ताज महल में लगे पत्थर एक ही हैं।
26
इसमें 12 बेडरूम, एक तुर्की बाथ, एक दुर्लभ bejeweled स्विमिंग पूल, एक ओक-पैनल वाली पिक्चर गैलरी और 20 कारों के लिए पार्किंग है। इस घर को हम ताज मित्तल के नाम से जानते हैं।
36
2008 में बिलियनर्स रो पर मित्तल ने अपने बेटे आदित्य मित्तल के लिए तब के समय में 800 करोड़ का घर खरीदा था। ग्रीन पैलेस नंबर 6 में 5 बेडरूम और एक बड़ा नौकरों के लिए क्वाटर भी है। इसका क्षेत्रफल करीब 13000 वर्ग फुट है।
46
लंदन का सबसे महंगा घर खरीदने के कुछ महीने बाद ही मित्तल ने बिलियनर्स रो पर ही अपनी बेटी वनीशा मित्तल के लिए ग्रीन पैलेस नंबर 9 को खरीदा। जिसकी तब कीमत 500 करोड़ थी।
56
2013 में स्कॉटलैंड में 109 करोड़ रुपए में मकान खरीदा। पर्थशायर काउंटी के पास खरीदे इस मकान में 2 किचन और 6 बेडरूम है। घर में लगे फर्नीचर्स राल्फ लॉरेन के होम कलेक्शन से लिया गया, सुपर लक्श बाथरूम, जिसकी कीमत करीब 58 लाख रुपए थी। इन सभी के अलावा कई अन्य सुविधाओं को मिलाकर मित्तल ने इस घर को स्कॉटलैंड का सबसे महंगा घर बनाया।
66
भारत में 2005 में लक्ष्मी मित्तल ने दिल्ली के औरंगजेब रोड पर स्थित बंगला नंबर 22 को खरीदा था। तब इसकी कीमत लगभग 31 करोड़ थी। जो कई दुतावासों और कारोबारी बिरला के घर के पास है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News
Latest Videos