- Home
- Business
- Money News
- करवाचौथ पर पत्नी को दीजिए 22 कैरेट गोल्ड के गहने, आज चुकानी होगी बस इतनी कीमत, ऐसे परखें शुद्धता
करवाचौथ पर पत्नी को दीजिए 22 कैरेट गोल्ड के गहने, आज चुकानी होगी बस इतनी कीमत, ऐसे परखें शुद्धता
- FB
- TW
- Linkdin
भारत में महिलाएं करवा चौथ पर नए आभूषण पहनना पसंद करती हैं, यही वजह है कि सर्राफा बाजारों (bullion markets) में धनतेरस के पहले ही रौनक बढ़ जाती है। वहीं दिवाली के मौके पर जमकर सोना खरीदा जाता है। भारत में आज (24 अक्टूबर) को करवाचौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है, इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पूजन-पाठ करती हैं। पत्नियां इस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती है। वहीं पति भी अपने जीवनसाथी की पसंद का कोई ना कोई गहना उसे देना चाहता है। इसके लिए Gold ही सबसे बेहतर होता है। ( फाइल फोटो)
वहीं त्यौहारी सीजन में इस सप्ताह सोने की कीमतों में करीब 600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस सप्ताह सोना का भाव 49250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। बीते शनिवार 16 अक्टूबर को गोल्ड का रेट 48650 रुपये था। आज का गोल्ड रेट 22 कैरेट- 46660 प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट- 42550 प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट- 38720 प्रति 10 ग्राम, का रेट है, इन कीमत में ज्वेलरी मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है।( फाइल फोटो)
वहीं चांदी में डिमांड के अभाव में आज गिरावट दर्ज की गई है। चांदी का भाव 400 रुपये टूटकर 66000 रुपये प्रति किलो रह गया है। इससे पहले एक हफ्ते में चांदी के दाम भी करीब 1550 रुपये तक तेजी आई थी। बता दें कि 16 अक्टूबर को चांदी 64450 रुपये किलो के रेट पर बिकी थी। ( फाइल फोटो)
इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
अब आप घर बैठें सोने की प्योरिटी को भी चैक कर सकते हैं, यही नहीं आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (App) पर आप शुद्धता को लेकर शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर गोल्ड में खरीदी में बिल का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं।
22 कैरेट गोल्ड की बनती है ज्वेलरी
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है, यानि 24 कैरेट गोल्ड में कोई मिलावट नहीं होती, ज्यादातर इसके सिक्के या बिस्किट आती हैं। इस 24 कैरेट गोल्ड नरम होने की वजह से इसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं। वहीं 22 कैरेट गोल्ड लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर बनाए जाते हैं।
मिस्ड कॉल से जानें आज का भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट करके गोल्ड-सिल्वर के रेट देखे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
माचिस की कीमतों में बड़ा इजाफा, 14 साल बाद की गई बढ़ोतरी की कंपनियों ने बताई ये वजह
फ्लिपकार्ट पर Realme 32-इंच के Smart TV पर जबरदस्त ऑफर, पुराने टीवी के साथ दें मात्र 1499 रुपए
Amazon Budget Bazaar Store में हर आयटम बेहद सस्ता, स्मार्टफोन, TV, होम अप्लायंसेस के लिए चुकाएं बस
SBI ग्राहक फ्री में YONO ऐप से दाखिल करें इनकम टैक्स रिटर्न, CA से भरवाना चाहते है तो दें मात्र 199