- Home
- Business
- Money News
- एक कॉल के जरिए हो जाएंगे बैंक के अधिकतर काम, SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB की बैकिंग के लिए नोट कर लें ये नंबर
एक कॉल के जरिए हो जाएंगे बैंक के अधिकतर काम, SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB की बैकिंग के लिए नोट कर लें ये नंबर
- FB
- TW
- Linkdin
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI troll free number)
SBI कस्टमर के लिए बैंक ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिए हैं। पूरे देश में सबसे अधिक ब्रांच वाले State Bank of India ने बीते दिनों एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा है कि घर पर रहें सुरक्षित रहें, हम आपकी सेवा के लिए तत्पर हैं।
SBI आपको एक संपर्क रहित सेवा (contactless service) प्रदान करता है जो आपकी तत्काल बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने में आपकी हेल्प करेगा। हमारे टोल फ्री नंबर 1800 1234 पर कॉल करें।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB customer care numbers)
पंजाब नेशनल बैंक बीते कुछ समय से सुर्खियों में रहा है। इसकी सेवाओं को लेकर भी कस्टमर भी सवाल उठाते रहते हैं, वहीं इस बैंक ने अब अपनी इमेज बदलने के लिए अब ग्राहकों को यथसंभव सहूलियत देने का प्रयास किया है।
पंजाब बैंक ने अपने ट्वीट में तीन नंबर शेयर किए हैं। बैंक ने कहा है कि ''सभी बैंकिंग जरुरतों को केवल एक कॉल के जरिए निपटाएं ! हमारे कस्टमर केयर नंबरों पर फोन करें और अपनी बैंकिंग पूरी करें!'' वहीं बैंक ने 10 ऐसी सेवाओं की जानकारी दी है, जिसे कस्टमर्स फोन के जरिए पूरा सकते हैं। इसके लिए बैंक की किसी भी ब्रांच के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी ।
PNB की इन 10 सेवाओं में ई-स्टेटमेंट रजिस्टर, चेक पेमेंट को रोकना, चेक बुक रिक्वेस्ट, चेक स्टेटस, डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन लिमिट अपडेट, UPI/IBS/MBS ब्लॉक करना, अकाउंट फ्रीज करना, बैलेंस इंक्वायरी और आखिरी 5 ट्रांजैक्शन चेक करना, डेबिट कार्ड ब्लॉक करना या इश्यू करना, ग्रीन पिन जेनेरेट करना या ब्लॉक करना, अपने कार्ड जो इनेबल या डिसेबल करना जैसे कई काम शामिल हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB customers banking service number)
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए फोन नंबर जारी किए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की व्हाट्सऐप बैंकिंग (WhatsApp Banking) की सुविधा भी देता है। इस सेवा में बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, डेबिट कार्ड ब्लॉक, बैंकिंग प्रोडक्ट की जानकारी, चेक बुक रिक्वेस्ट, चेक स्टेटस, सहित कई सर्विसेज शामिल की गई हैं। बैंक की व्हाट्सऐप बैंकिंग का लाभ लेने के लिए मोबाइल में बैंक का व्हाट्सऐप बिजनेस नंबर 8433888777 सेव करना होगा। इसके बाद आपको व्हाट्सऐप पर तमाम अपडेट मिलना शुरू हो जाएंगे।
ये नंबर है बड़े काम के
अकाउंट बैलेंस की जानकारी के लिए - 8468001111 पर मिस्ड कॉल करें
अंतिम 5 लेनदेन की जानकारी लेने के लिए- 8468001122 पर मिस्ड कॉल करें
टोल फ्री नंबर- 18002584455 / 18001024455
व्हाट्सऐप बैंकिंग सेवाओं के लिए- 8433888777
ये भी पढ़ें-
Budget 2022 : नई सामाजिक सुरक्षा योजना पर मंथन, इन लोगों के खातों में ट्रांसफर होगी रकम, मोदी
सरकार
Formula E कार रेसिंग के लिए भारत का ये शहर भी दौड़ में शामिल, Jaguar ने जताई उम्मीद
अभी बुक करें तो 4 साल बाद मिलेगी Toyota Land Cruiser, एसयूवी की खासियतें जानकर रह जाएंगे हैरान
Budget 2022: आम निवेशकों को है आस, वित्त मंत्री करेंगी निवेश पर टैक्स छूट बढ़ाने का प्रयास