- Home
- Business
- Money News
- PHOTOS: अंदर से ऐसा दिखता है मुकेश अंबानी के दामाद का बंगला, जानें कितनी है 5 फ्लोर वाले 'गुलिटा' की कीमत
PHOTOS: अंदर से ऐसा दिखता है मुकेश अंबानी के दामाद का बंगला, जानें कितनी है 5 फ्लोर वाले 'गुलिटा' की कीमत
Isha Ambani House Gulita: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी हाल ही में मां बनी हैं। ईशा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें एक बेटा और दूसरी बेटी है। इनके नाम कृष्णा और आदिया हैं। बता दें कि ईशा और आनंद की शादी 12 दिसंबर, 2018 को हुई थी। आनंद पीरामल ग्रुप (Piramal Group) के अजय और स्वाति पीरामल के बेटे हैं। शादी में अजय-स्वाति पीरामल ने अपने बेटे-बहू को मुंबई के पॉश इलाके वर्ली में स्थित एक बंगला गिफ्ट किया था, जो बेहद आलीशान है। फोटो क्रेडिट : CafeT

आनंद के पापा अजय पीरामल ने यह बंगला 2012 में हिंदुस्तान यूनीलिवर से करीब 450 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि, इसमें कुछ रेनोवेशन और कंस्ट्रक्शन का काम हुआ, जिसके बाद इसकी कीमत और ज्यादा बढ़ गई।
बेटे आनंद की शादी के बाद अजय पीरामल ने यह बंगला बहू ईशा अंबानी को गिफ्ट किया था। शादी के बाद ईशा और आनंद इसी बंगले में रहते हैं। इस बंगले का नाम 'गुलिटा' है। अंदर से देखने में यह किसी भी सूरत में 'एंटीलिया' से कम नहीं है।
करीब 50 हजार स्क्वेयर फीट में फैला यह बंगला 5 फ्लोर का है। इसमें दूसरे और तीसरे फ्लोर का इस्तेमाल सर्विस और पार्किंग के लिए किया जाता है। समंदर किनारे बने इस आलीशान बंगले की खूबसूरती रात में और निखर जाती है।
इस बंगले को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि बाहर से देखने पर यह डायमंड (हीरे) की तरह दिखता है। इसका इंटीरियर बेहद शानदार है। हर फ्लोर पर खास रूम बनाए गए हैं और बेहतरीन इंटीरियर डेकोरेशन किया गया है। बंगले में सभी तरह की मॉर्डर्न फैसेलिटी का ख्याल रखा गया है।
गुलीटा को लंदन की इंजीनियरिंग फर्म Eckersley OCallaghan ने डिजाइन किया है। घर में लिविंग और डाइनिंग हॉल ऊपर के फ्लोर पर बनाए गए हैं। बंगले के अलग-अलग लेवल पर लाउंज एरिया, ड्रेसिंग रूम और सर्वेंट क्वार्टर भी हैं।
बंगले के टॉप फ्लोर पर एक हाई सीलिंग बड़ा-सा हॉल है। वहीं ग्राउंड फ्लोर पर एक बड़ी-सी लॉबी है। इसके सेकंड फ्लोर पर डाइनिंग हॉल और मास्टर बेडरूम है। इसी फ्लोर पर ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल रहते हैं।
बता दें कि जब यह प्रॉपर्टी हिंदुस्तान यूनीलिवर की थी, तो यहां एक ट्रेनिंग सेंटर हुआ करता था। 2012 में अजय पीरामल ने इसे खरीद लिया और तीन साल बाद यानी 2015 में इसमें रि-कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हुआ। कुछ सालों में ही यह बंगला एक अलग ही रूप में सबके सामने था।
ईशा और आनंद पीरामल की शादी में मुकेश अंबानी ने पानी की तरह पैसा बहाया था। इस हाईप्रोफाइल शादी में करीब 700 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। शादी में बॉलीवुड स्टार से लेकर उद्योग और राजनीतिक जगत की भी कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।
ये भी देखें :
अंबानी के पोते पृथ्वी को मिले दो छोटे भाई-बहन, शादी के 4 साल बाद मां बनीं बेटी ईशा
देवर की शादी में बेहद खूबसूरत लगी अंबानी की बेटी , ग्रे कलर के लहंगे में कुछ यूं दिखीं ईशा
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News