- Home
- Career
- Education
- शराब की तरह होता है इस जानवर का दूध, पीते ही छा सकता है नशा! UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे भी सवाल
शराब की तरह होता है इस जानवर का दूध, पीते ही छा सकता है नशा! UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे भी सवाल
करियर डेस्क : कई बार यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) में पैनल के मेंबर जनरल नॉलेज (General Knowledge) के अलावा कुछ ट्रिकी पहेली और सवाल (Tricky Questions) पूछ लेते हैं। इससे कैंडिडेट्स के मेंटल एबिलिटी को चेक किया जाता है। कई कैंडिडेट तो बिना घबराए इन सवालों का सॉलिड जवाब दे देते हैं लेकिन कई उसमें उलझ जाते हैं, जबकि आंसर काफी ईजी होते हैं, लेकिन सवाल ही ऐसे होते हैं कि दिमाग घुम जाता है। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही दिमाग हिलाने वाले सवाल और ये भी कि कितना तेज चलता है आपका दिमाग...

सवाल- कफन के अलावा ऐसी चीज जो खरीदने वाला कभी नहीं पहनता और जो पहनता है वो खरीदता खरीदता?
जवाब : इसका जवाब बेहद आसान है, बस दिमाग घुमाने की जरूरत है। नहीं समझ आया, चलिए हम बताते हैं, इस प्रश्न का उत्तर है, Huggies, जो छोटे बच्चों को पहनाई जाती है। छोटा बच्चा उसे कभी पहनता नहीं, और जो बड़े उसके लिए हगीज खरीदते हैं, वे उसे पहनते नहीं। है ना आसान जवाब।
सवाल- अच्छा ये बताइए बच्चों को जो बस स्कूल ले जाती है, उसका रंग अक्सर पीला ही क्यों होता है?
जवाब- लाल रंग में सबसे ज्यादा वेवललेंथ (Wavelength) होती है। यह करीब 650 नैनो मीटर की होती है। सफेद रंग इसमें बहुत ही कम पाया जाता है। यही कारण है कि खतरे के लिए इस रंग का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि इसे दूर से ही देखा जा सकता है। इसके बाद पीला रंग होता है, जिसका वेवललेंथ ज्यादा होता है। पहली बार साल 1930 में अमेरिका में स्कूल बसों का रंग पीला रखा गया था। चूंकि लाल रंग खतरे का होता है इसलिए बच्चों की बस में पीले रंग का इस्तेमाल शुरू हुआ।
सवाल- एक लड़की की ओर इशारा करते हुए एक आदमी ने कहा- इसकी माता का पिता मेरा ससुर है, बताइए लड़की और उस आदमी का संबंध?
जवाब : यह रीजनिंग के ब्लड एंड रिलेशन का सवाल है। इसका जवाब यह है कि लड़की उस आदमी की बेटी लगेगी।
सवाल- आपने गाय-भैंस बकरी का दूध पीया होगा लेकिन ये बताइए धरती पर एक ऐसा भी जानवर है, जिसका दूध पीने से शराब की तरह नशा हो सकता है?
जवाब- मादा हाथी एक ऐसी जानवर होती है, जिसके दूध में एल्कोहल पाया जाता है। उस दूध को पीने के बाद नशा हो सकता है।
सवाल- सिर्फ 2 लिख-लिखकर कैसे लिख सकते हैं 23?
जवाब- सोचिए, थोड़ा सा दिमाग लगाइए, नहीं समझ आया, चलिए हम बता दे रहे सिर्फ 2 के इस्तेमाल से 23 लिखने का तकीरा है- 22+2/2
इसे भी पढ़ें
IAS इंटरव्यू के ट्रिकी सवाल : लड़की के शरीर की वो चीज जिसे हम खा सकते हैं? कैंडिडेट ने दिया सॉलिड जवाब
मामा की बहन मौसी नहीं तो आपकी क्या लगेंगी? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं दिमाग हिलाने वाले सवाल
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi