- Home
- Career
- Education
- जिस ट्यूशन में पढ़ने गई, वहीं मिला जॉब का ऑफर, पढ़ाते-पढ़ाते खड़ी कर दी हजारों करोड़ की एजुकेशन कंपनी
जिस ट्यूशन में पढ़ने गई, वहीं मिला जॉब का ऑफर, पढ़ाते-पढ़ाते खड़ी कर दी हजारों करोड़ की एजुकेशन कंपनी
करियर डेस्क. हर साल 8 मार्च को विश्न महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जाता है। इसका मुख्य मकसद महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना है। इसके साथ विश्व शांति को भी प्रोत्साहित करने का उद्देश्य जुड़ा है। वुमेन्स डे सीरीज में आज हम आपको उस यंग महिला की कहानी बताते हैं, जिन्होंने 35 साल की उम्र में ही फोर्ब्स की सूची में सबसे यंग अरबपतियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। जी हां, हम बात कर रहे है एक टीचर और बिजनेसवुमन दिव्या गोकुलनाथ (divya gokulnath) की, जो "बायजूस-द लर्निंग ऐप" (byju's) की सह-संस्थापक हैं। आइए आपको बताते हैं, उनकी सफलता की कहानी...

दिव्या का जन्म 1987 में बेंगलुरु में हुआ था। उनके पिता अपोलो हॉस्पिटल्स में नेफ्रोलॉजिस्ट हैं और उनकी मां ब्रॉडकास्टिंग कंपनी दूरदर्शन में प्रोग्रामिंग एग्जीक्यूटिव थीं। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है।
दिव्या ने अपनी स्कूली शिक्षा बेंगलुरु के ही फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल से पूरी की और आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की।
ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद उन्होंने यूएस जाकर पढ़ाई करने का प्लान किया। इसके लिए वह GRE की तैयारी के लिए बायजू रवींद्रन से मिलीं, जिन्होंने 2011 में "बायजूस-द लर्निंग ऐप" की नींव रखी थी। दिव्या ने उनसे GRE की ट्यूशन ली।
जब उन्होंने अपनी परीक्षा पूरी की, तो बायजू ने उन्हें अपनी कोचिंग क्लास में छात्र को पढ़ाने के लिए एक पद की पेशकश की, जबकि वह अपने रिजल्ट का इंतजार कर रही थी। रविंद्रन ने उनकी पढ़ाई के प्रति उनकी जिज्ञासा देखकर उन्हें टीचिंग के पेशे में आने को प्रोत्साहित किया।
उन्होंने ये पद स्वीकारा और 2008 में बतौर टीचर अपना करियर शुरू किया। जब उनके GRE परिणाम की घोषणा की गई, तो उन्हें यूएसए जाने का विकल्प मिला। लेकिन उन्होंने बायजू में पढ़ाना जारी रखने का फैसला किया। वह बच्चों को गणित, अंग्रेजी और लॉजिकल रीजनिंग पढ़ाती हैं।
कुछ समय बाद दिव्या और बायजू रविंद्रन ने शादी कर ली। आज दोनों के 2 बच्चे हैं। एक बच्चे का जन्म 2013 में हुआ था। वहीं, दूसरा 2020 में पैदा हुआ है। दिव्या और उनके पति रविंद्रन के रिश्ते में एक खास बात है कि ये दोनों सामान्य चुटकुलों पर नहीं बल्कि गणित से संबंधित चुटकुलों पर हंसते हैं।
इसे भी पढ़ें- बैंकॉक घूमने गई और वहां से मिला आइडिया, फिर इस लड़की ने खड़ी कर दी एक अरब डॉलर की कंपनी
टीचिंग दिव्या का जुनून और जिंदगी दोनों है। वह काम और घर की जिंदगी के बीच बेहतरीन संतुलन बनाकर रखती हैं। दिव्या कहती हैं जब किसी कार्य में आप पूरे जुनून के साथ जुट जाते हैं तो वही आपकी जिंदगी बन जाता है।
आज दिव्या गोकुलनाथ 35 साल में ही 3.05 अरब डालर यानि के 22.3 हजार करोड़ रुपए ज्यादा संपत्ति की मालिकन है और Forbes की लिस्ट में भारत की सबसे कम उम्र की दूसरी सबसे अमीर महिला हैं। जबकि उनके पति इस लिस्ट में उनसे पीछे थे।
इसे भी पढ़ें- Job Alert: गेल इंडिया में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi