- Home
- Career
- Education
- बेहद गरीब घर से आती हैं झारखंड बोर्ड 10वीं की टॉपर्स, कोई दूधवाले की बेटी, किसी के पिता की चाय-समोसे की दुकान
बेहद गरीब घर से आती हैं झारखंड बोर्ड 10वीं की टॉपर्स, कोई दूधवाले की बेटी, किसी के पिता की चाय-समोसे की दुकान
करियर डेस्क : मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी परिस्थिति सफलता के आड़े नहीं आती। ऐसी ही कहानी है झारखंड बोर्ड 10वीं की टॉपर्स (Jharkhand Board 10th Toppers) तानिया शाह, निशु कुमारी और अंजली कुमारी। तीनों बेटियां बेहद गरीब घर से आती हैं। किसी के पिता दूध बेचते हैं तो कोई चाय-समोसे बेचने वाले दुकानदार की बेटी है तो किसी की मां सिलाई-बुनाई कर घर चलाती हैं। चक्रधरपुर की दो बेटियों तानिया और निशु पर आज पूरा झारखंड गर्व कर रहा है। दोनों एक ही स्कूल कारमेल स्कूल में पढ़ती हैं। 10वीं में 490 मार्क्स लाकर स्टेट टॉपर बनी हैं तो वहीं बगोदर की अंजली कुमारी ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ 6वां स्थान प्राप्त किया है। पढ़िए गरीबी की आंचल में पली-बढ़ीं इन बेटियों की सक्सेस स्टोरी..

चाय-समोसे वाले की बेटी हैं तानिया शाह
तानिया ने जब रिजल्ट में टॉप किया तो माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेटी की सफलता पर वे फूले नहीं समा रहे हैं। तानिया शाह के पिता सतीश शाह चाय-समोसा बेचकर घर-परिवार चलाते हैं। घर में गरीबी भले ही हो लेकिन बेटी ने मेहनत में कोई कमी नहीं की और आज अपनी सफलता से माता-पिता का मान-सम्मान बढ़ा दिया।
माता-पिता और टीचर को सफलता का श्रेय
तानिया शाह चक्रधरपुर के पोटका के इचिंडासाई की रहने वाली है। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देती हैं। उनकी मां नीलू देवी घर का काम करती हैं। पापा की चाय-समोसे की दुकान भी यहीं है। तानिया ने बताया कि माता-पिता के साथ उनके टीचर्स की गाइडलाइन ने उन्हें अच्छे नंबर लाने में मदद किया।
मैथ्य-साइंस फेवरेट सब्जेक्ट
तानिया को मैथ्य और साइंस पढ़ना बहुत पसंद हैं। उन्होंने बताया कि वह साइंस और मैथ्य सब्जेक्ट से इंटर की पढ़ाई करेंगी। तानिया शाह को 10वीं में 500 में से 490 अंक मिले हैं। इंग्लिश में 95, हिंदी में 98, मैथ्य में 100, साइंस में 99, सामाजिक विज्ञान में 98 और आईटीसी में 88 नंबर मिले हैं।
दूध बेचते हैं निशु कुमारी के पिता
एक और टॉपर निशु कुमारी भी बेहद गरीब परिवार से आती हैं। पिता दिनेश कुमार यादव का छोटा सा डेयरी फॉर्म है। वह घर-घर जाकर दूध बेचते हैं। उनकी माता इंदु देवी गृहणी हैं। निशु का घर चक्रधरपुर के रिटायर्ड कॉलोनी वार्ड नंबर 17 में है। बेटी ने 10वीं में टॉप किया तो पिता का सम्मान बढ़ गया। अब उन्हें एक नई पहचान मिल गई है। निशु ने बताया कि पहले से ही प्लान बनाकर पढ़ रही थी कि एग्जाम में अपना बेस्ट देना है। टॉपर बनूंगी यह तो कभी नहीं सोचा था। निशु को मैट्रिक में 500 में से 490 नंबर मिला है। हिंदी में 98, अंग्रेजी में 97, गणित में 100, विज्ञान में 100, सामाजिक विज्ञान में 95, आईटीएस में 84 मार्क्स आए हैं।
सिलाई-बुनाई करती हैं अंजली की मां
हाईस्कूल की परीक्षा में बगोदर की छात्रा अंजली कुमारी ने भी अपना परचम लहराया है। 97 प्रतिशत मार्क्स लाकर अंजली को राज्य में 6वां स्थान मिला है। अंजली गिरिडीह जिले में दूसरे स्थान पर हैं। अंजलि के पिता संजय कुमार का निधन हो चुका है। मां सिलाई-बुनाई कर घर चलाती हैं। मां की मेहनत से अंजली का जज्बा जगा और उन्होंने जमकर पढ़ाई की और 10वीं में 485 अंक लाकर मां के सपनों को साकार किया। अंजलि मां, टीचर और फैमिली को सफलता का श्रेय देती हैं।
इसे भी पढ़ें
JAC 10th 12th Result 2022 : झारखंड बोर्ड 10वीं में छह टॉपर्स में पांच बेटियां, यहां देखें पूरी लिस्ट
JAC 10th 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में 95.5% और 12वीं 92.19% स्टूडेंट्स पास
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi