- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू के ट्रिकी सवालः ऐसा जीव, जिसका सिर काट भी दें तो वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
IAS इंटरव्यू के ट्रिकी सवालः ऐसा जीव, जिसका सिर काट भी दें तो वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
करियर डेस्क : एक IAS ऑफिसर बनना आसान काम नहीं होता। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Service Exam) प्री-मेंस पास करने के बाद बिना इंटरव्यू क्रैक किए आपका सेलेक्शन नहीं होता। एग्जाम पास करना काफी कठिन होता है लेकिन उससे भी कठिन होता है यूपीएससी का इंटरव्यू। इसमें इतने ट्रिकी सवाल (UPSC Interview Tricky Questions) पूछे जाते हैं कि कैंडिडेट का दिमाग चकरा जाता है। वह दूर तक सोचता है लेकिन आता हुआ जवाब भी देना मुश्किल हो जाता है। आइए जानते हैं यूपीएससी इंटरव्यूज में पूछे जाने वाले पांच ऐसे ही ट्रिकी सवाल..

सवाल- क्या आपको पता है कि इस धरती पर एक ऐसा भी जीव है, जो दूध भी देता है और अंडे भी?
जवाब- बहुत कम कैंडिडेट इस सवाल का जवाब दे पाते हैं. इसका जवाब प्लैटिपस है। यही वह जीव है जो दूध भी देता है और अंडे भी।
सवाल- अच्छा जिस रेल की पटरियों पर ट्रेन दौड़ती है, अगर उन रेल की पटरियों पर करंट लगा दिया जाए तो क्या होगा?
जवाब- इस सवाल को सुनने के बाद सबसे पहले दिमाग में यही बात आएगी कि लोहे की पटरियों पर करंट लगाने से यह कई किलोमीटर दूर तक भी किसी को अपनी चपेट में ले सकती है लेकिन इसका जवाब यह नहीं होता। भले ही रेल की पटरियों में कहीं भी करंट जोड़ दिया जाए लेकिन यह करंट फैलेगा नहीं क्योंकि पटरियां जमीन से कनेक्ट होती हैं और Earthing system की वजह से करंट दूर तक नहीं पहुंचेगा।
सवाल- अच्छा ये बताइए अभी देश के दूसरे CDS अनिल चौहान नियुक्त हुए हैं, उनके नाम में PVSM, UYSM, AVSM, SM, VSM लिखा है, इसका क्या मतलब है?
जवाब-PVSM- ये परम विशिष्ट सेवा मेडल है जो पीस टाइम में विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। सेवा मेडल कैटेगरी का सबसे सर्वोच्च होता है। UYSM- उत्तम युद्ध सेवा मेडल, जो वॉर टाइम में दिया जाता है। AVSM- अति विशिष्ट सेवा मेडल जो पीस टाइम में विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाने वाला सर्विस मेडल है। परम विशिष्ट के बाद यह दूसरा सर्वोच्च सेवा मेडल माना जाता है। SM- सेना में असाधारण सेवा के लिए यह मेडल दिया जाता है। VSM- विशिष्ट सेवा मेडल जो यह पीस टाइम में विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है। यह सेवा मेडल कैटेगरी का तीसरा सर्वोच्च मेडल है। अनिल चौहान को ये सभी मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।
सवाल- ये बताइए हिंदी का एक ऐसा शब्द है, जिसे देखते और पढ़ते नहीं हैं? क्या है वह शब्द..
जवाब- एक बार तो किसी का भी दिमाग घुम जाए लेकिन अगर थोड़ा सा आईक्यू लगाएंगे तो इसका जवाब मिलेगा- नहीं, यही वो शब्द है जिसे पढ़ते भी नहीं हैं और देखते भी नहीं हैं।
सवाल- क्या आप जानते हैं कि धरती पर एक ऐसा भी जीव है जिसका सिर अगर काट भी दिया जाए, उसके बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब- नहीं पता इस सवाल का जवाब.. चलिए हम बता देते हैं। अक्सर घरों में पाया जाने वाला कॉकरोच ऐसा जीव है, जिसका सिर काट भी दिया जाए तो भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है।
इसे भी पढ़ें
शराब की तरह होता है इस जानवर का दूध, पीते ही छा सकता है नशा! UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे भी सवाल
मामा की बहन मौसी नहीं तो आपकी क्या लगेंगी? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं दिमाग हिलाने वाले सवाल
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi