- Home
- Career
- Education
- Upsc Interview Tricky Questions: हवाई जहाज में जन्में बच्चे की नागरिकता क्या होगी? कैंडिडेट्स ने दिया जवाब
Upsc Interview Tricky Questions: हवाई जहाज में जन्में बच्चे की नागरिकता क्या होगी? कैंडिडेट्स ने दिया जवाब
करियर डेस्क. यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले दोस्तों, IAS इंटरव्यू इस परीक्षा (Civil Services Exam) का अंतिम चरण है। प्री, मेंस लिखित परीक्षा के बाद कैडिडेट्स का इंटरव्यू राउंड होता है। इसमें अधिकारी मुश्किल सवाल पूछते हैं जिससे अफसर वाली बुद्धि और नेतृत्व क्षमता का पता चले। पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) काफी मुश्किल होता है जिसके लिए कैंडिडेट्स को अलग से मेहनत करनी पड़ती है। सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं। तो आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में।

सवाल- ऐसी कौन सी बीमारी है जिससे संक्रमित होना, कुछ लोग वरदान समझते हैं?
जवाब- कैंडिडेट्स ने कहा- चेचक। इसके कुछ लोग (शीतला, बड़ी माता) के नाम से भी पुकारते हैं इससे संक्रमित होना लोग वरदान समझते हैं।
सवाल- एक साल में कितने घंटे होते हैं?
जवाब- कैंडिडेट्स ने थोड़ा समय लेकर कहा- 1 साल में 8760 घंटे होते हैं।
सवाल- कैंडिडेट्स से इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा- आपसे एक प्रश्न पूछ रहा हूं, उत्तर क्या है?
जवाब- कैंडिडेट्स ने भी बड़ी चतुराई से उत्तर देते हुए कहा- उत्तर एक दिशा है।
सवाल- हवाई जहाज में उड़ान के दौरान अगर किसी बच्चे का जन्म हो तो उसकी नागरिकता क्या होगी?
जवाब- भारत के नागरिकता कानून नियम के अनुसार यदि आपके माता-पिता भारतीय हैं तो आप भी इंडियन हैं। भले ही आपका जन्म भारत के बाहर क्यों ना हुआ हो।
सवाल- एक बच्चा लिफ्ट से नीचे तो आ रहा है लेकिन ऊपर नहीं जा पा रहा है आखिर क्यों?
जवाब- क्योंकि बच्चे की हाइट कम है इसलिए वो केवल ग्राउंड फ्लोर या जीरो का ही बटन दबा पा रहा होगा। इसलिए वो नीचे जा रहा है ऊपर नहीं आ पा रहा है।
सवाल- किसी लड़के का एक लड़की को प्रपोज करना किस श्रेणी का अपराध है?
जवाब- आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।
सवाल- लोकसभा के किसी भी मेंबर को 420 नंबर की सीट क्यों नहीं दी जाती है?
जवाब- 420 नंबर IPC की धारा धोखाधड़ी से संबंधित है। इसलिए किसी भी मेंबर को यह सीट नहीं दी जाती है। यही नियम अन्य विभागों में भी लागू होता है।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: इंसान का कौन सा अंग बिजली पैदा करता है? कैंडिडेट्स ने दिया धांसू जवाब
Upsc Interview Tricky Questions: वो कौन सा डर है जो इंसान को खूबसूरत बनाता है? दिमाग हिला देगा जवाब
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi