- Home
- Career
- Education
- कभी विदेश में मिली थी लाखों की नौकरी, देश की सेवा करने के लिए छोड़ी जॉब, अब बनीं MP पुलिस में DSP
कभी विदेश में मिली थी लाखों की नौकरी, देश की सेवा करने के लिए छोड़ी जॉब, अब बनीं MP पुलिस में DSP
- FB
- TW
- Linkdin
यह है मध्यप्रदेश की दबंग लेडी अफसर नेहा पच्चीसिया, जो मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर तहसील की रहने वाली है। नेहा एक मिडिल क्लास फेमिली से आती है। वह चार बहनों में सबसे बड़ी बहन है। उनके पिता एक शिक्षक और मां हाउसवाइफ है।
बड़ी बहन होने के नाते नेहा के कंधों पर बचपन से ही बहुत सारी जिम्मेदारियां थी। चार बहनों की देखभाल करना उनकी सबसे बड़ी प्रायोरिटी थी। इसके लिए उन्होंने शुरुआत से ही बहुत संघर्ष किया। पचोर जैसी छोटी सी जगह में अच्छे स्कूल नहीं थे, इसलिए नेहा की मां और पिता को बच्चों को पढ़ाने के लिए भी बहुत संघर्ष करना पड़ा।
12वीं पास करने के बाद नेहा पच्चीसिया ने एविएशन में डिप्लोमा किया और उसके बाद एयर इंडिया में वह एयर होस्टेस बन गईं। इस दौरान उनके पास कई विदेशी कंपनियों से लाखों की नौकरी के ऑफर भी आए। लेकिन नेहा का मानना था कि 'मुझे अपने देश और अपने क्षेत्र की लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए कुछ करना है।'
इसके बाद नेहा ने एयर इंडिया की नौकरी छोड़ दी और वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में जॉब की। इस दौरान उन्होंने 2012 से 2016 तक पीएससी के पेपर भी दिए और जब उनका इंटरव्यू हुआ तो वह सारे एग्जाम में सिलेक्ट हो गई। उन्होंने MPPSC में 20वीं रैंक हासिल की थी।
इसे भी पढ़ें- बैंकॉक घूमने गई और वहां से मिला आइडिया, फिर इस लड़की ने खड़ी कर दी एक अरब डॉलर की कंपनी
जब वह गुना में सीएसपी के पद पर तैनात थी, तो उस समय कोरोनावायरस महामारी के दौरान उन्होंने लोगों को मोटिवेट करने के लिए देशभक्ति गीतों पर डांस भी किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।
नेहा पच्चीसिया फिलहाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस मुख्यालय में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। अपनी क्षेत्र की सुरक्षा के साथ-साथ नेहा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बात को बेबाकी से सभी के सामने रखती हैं। गुना में रहते हुए भी वह डीआईजी से भिड़ गई थी। इसके बाद उनका तबादला भोपाल हो गया।
इसे भी पढ़ें- जब लोग रिटायरमेंट प्लान करते हैं इस महिला में बिजनेस शुरू किया, 9 सालों में बनी देश की अरबपति बिजनेसवुमन