- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इस बात से इतना खौफ खा गए थे ऋतिक कि 5 दिन तक कमरे में अकेले बैठ खूब रोए, फिर समझाया था इस शख्स ने
इस बात से इतना खौफ खा गए थे ऋतिक कि 5 दिन तक कमरे में अकेले बैठ खूब रोए, फिर समझाया था इस शख्स ने
- FB
- TW
- Linkdin
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन इस घटना को याद करते हुए बताया कि ब्लॉकबस्टर डेब्यू करने के बाद कैसे उन्होंने ऋतिक को अपने कमरे में 5 दिनों तक रोते हुए देखा।
उन्होंने बताया- जिस वक्त ऋतिक को एक्साइटेड और रातों-रात सेंसेशन बन जाने के लिए खुद पर गर्व होना चाहिए था, उस वक्त वह यह सोच रहे थे कि उन्होंने बॉलीवुड में आकर सही फैसला किया या नहीं।
राकेश रोशन ने बताया- मुझे याद है कि फिल्म के रिलीज होने के बाद ऋतिक अपने कमरे में रो रहा था। वह कह रहे थे कि मैं यह हैंडल नहीं कर सकता। मैं काम नहीं कर सकता, मैं स्टूडियो नहीं जा सकता। लड़कियों और लड़कों से भरी बसें मुझसे मिलने आ रही हैं। मुझे सीखने, एक्ट करने, काम पर ध्यान लगाने का मौका नहीं मिल रहा है। हर कोई मुझसे मिलना चाह रहा है।
राकेश ने बताया कि उन्होंने फिर ऋतिक को सलाह दी। उन्होंने ऋतिक से कहा था कि उन्हें जिंदगी में किसी भी बदलाव को भार के रूप में नहीं लेना चाहिए बल्कि उसे खुले दिमाग के साथ स्वीकार करना चाहिए।
फिल्म की पहली स्टार कास्ट के तौर पर पहले शाहरुख खान और करीना कपूर को चुना गया था। लेकिन शाहरुख के मना करने और शूटिंग शुरू होने चंद दिनों बाद ही करीना की मां से हुए विवाद के बाद स्टार कास्ट बदल गई। बाद में यह अमीषा और ऋतिक की डेब्यू फिल्म बनी।
बता दें कि फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद राकेश रोशन पर माफिया ने हमला कर दिया था। बात 21 जनवरी, 2000 की है। इस हमले में एक गोली उनके गंधे पर और दूसरी उनकी छाती पर लगी थी। हालांकि, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जान बचा ली गई। ये हमला उन्हें धमकाने के लिए था ताकि वे अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' के प्रॉफिट में से माफिया को हिस्सा दें।
रिलीज के साल में ऋतिक रोशन की फिल्म ने कुल 102 अवॉर्ड जीते थे। ये किसी भी बॉलीवुड फिल्म द्वारा जीते जाने वाले अवॉर्ड्स की सबसे बड़ी संख्या थी और इस वजह से फिल्म का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था।
कहो ना प्यार है फिल्म में ऋतिक की हॉट बॉडी ने लड़कियों को दीवाना बना दिया था। इसके पीछे सलमान खान का हाथ था। सलमान ने उनको ट्रेनिंग दी और उसके चलते उनकी इतनी बेहतरीन बॉडी बन सकी थी।