- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बोल्ड अवतार में दिखी अजय देवगन की साली, कभी रानी मुखर्जी के देवर के साथ रही चुकी रिलेशनशिप में
बोल्ड अवतार में दिखी अजय देवगन की साली, कभी रानी मुखर्जी के देवर के साथ रही चुकी रिलेशनशिप में
मुंबई। अजय देवगन की साली और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में तनीषा लाइट ब्लू कलर के नाइट गाउन और खुले बालों में नजर आ रही हैं। तनीषा ने बोल्ड लुक वाली ये फोटोज खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बता दें कि तनीषा आखिरी बार 2016 में आई फिल्म 'अन्ना' में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने एक जर्नलिस्ट शिखा का रोल निभाया था।
16

तनीषा ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 17 साल पहले 2003 में आई फिल्म 'श्श्श' से की थी। तनीषा ने अब तक 11 फिल्मों में काम किया है और सभी की सभी बुरी तरह फ्लॉप रही हैं।
26
फिल्मों में तो तनीषा को कामयाबी नहीं मिली लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। फिर चाहे अरमान कोहली के साथ उनके अफेयर की खबरें हों या उदय चोपड़ा और उपेन पटेल के साथ रिलेशनशिप।
36
तनीषा मुखर्जी बिग बॉस सीजन 7 में नजर आई थीं। यहीं से अरमान कोहली के साथ उनका अफेयर शुरू हुआ था। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।
46
तनीषा मुखर्जी का नाम रानी मुखर्जी के देवर उदय चोपड़ा और मॉडल उपेन पटेल से भी जुड़ चुका है। तनीषा ने उदय चोपड़ा के साथ 'नील एंड निक्की' में काम किया था, जो काफी बोल्ड मूवी थी। दोनों दो साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे।
56
तनीषा ने अब तक 'श्श्श', पॉपकॉर्न खाओ मस्त हो जाओ, नील एन निक्की, टैंगो चार्ली, सरकार, वन टू थ्री, सरकार राज, तुम मिलो तो सही और अन्ना जैसी फिल्मों में काम किया है।
66
इसके अलावा तनीषा कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। इनमें गैंग्स ऑफ हसेपुर, खतरों के खिलाड़ी, कॉमेडी नाइट्स बचाओ और एंटरटेनमेंट की रात प्रमुख हैं।
Latest Videos