- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मां ने साथ क्या छोड़ा अक्षय कुमार के चेहरे की रंगत पड़ी फीकी, सास को याद कर रूआंसी हुई बहू ट्विंकल खन्ना
मां ने साथ क्या छोड़ा अक्षय कुमार के चेहरे की रंगत पड़ी फीकी, सास को याद कर रूआंसी हुई बहू ट्विंकल खन्ना
- FB
- TW
- Linkdin
मां को खोने के गम में अक्षय कुमार काफी सदमे में है। उनके चेहरे की रंग पीकी पड़ गई है। बता दें कि वे मां के बहुत ज्यादा करीब थे और उनकी हबर ख्वाहिश पूरी करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे।
ये भी पढ़े- बिखरे बाल, नम आंखें और चेहरे पर उदासी, मां के निधन की खबर सुन दौड़ी चली आई अक्षय कुमार की बहन, PHOTOS
मां अरुणा भाटिया के निधन की जानकारी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने लिखा था- वह मेरी कोर थी और आज मैं अपने अस्तित्व के मूल में एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे है।
ये भी पढ़े- अक्षय कुमार की मां को था इस चीज का खास शौक, ख्वाहिश पूरी करने सालभर पहले लेकर गए थे उनकी पसंदीदा जगह
बता दें कि अक्षय कुमार ही नहीं बल्कि उनकी बहन अलका भाटिया भी मां के बेहद करीब थी। अलका हमेशा मां का हालचाल जानने दिल्ली से मुंबई आया करती थी। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि मां को खोने के गम में अलका ही हालत काफी खराब है। उनके बाल बिखरे हैं और चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही है।
दादी को अंतिम यात्रा में शामिल होने अक्षय कुमार की बेटी नितारा भी पहुंची। दादी को खोने का नितारा के चेहरे पर साफ दिख रहा था। उन्होंने सेफ्टी के लिए मास्क पहन रखा था।
अक्षय कुमार का साला करन कपाड़िया भी उनकी मां अरुणा भाटिया के अंतिम संस्कार में पहुंचा। करन इस दौरान कैजुअल लुक में था।
डायरेक्टर आर बाल्की भी अक्षय कुमार की मां की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान वे हाथ से इशारा करते हुए फोटोज क्लिक न करने को कहते नजर आए।
अपने दोस्त अक्षय कुमार की मां की अंतिम यात्रा में शामिल होने डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी पहुंचे। बता दें कि जल्द ही रोहित-अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होगी।