- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अक्षय कुमार के पास है ये 7 महंगी चीजें, इसकी कीमत है सबसे ज्यादा, गैराज में है करोड़ों की कारें
अक्षय कुमार के पास है ये 7 महंगी चीजें, इसकी कीमत है सबसे ज्यादा, गैराज में है करोड़ों की कारें
मुंबई. कोरोना का असर अभी भी कम नहीं हुआ है। दुनियाभर में इस महामारी से लोग दहशत में है। हजारों की संख्या में लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन किया था, लेकिन अब इसमें भी राहत दी गई कि आमजनों की तरह सेलेब्स भी अपने जरूरी कामों को निपटा सके। हालांकि, अभी भी सेलेब्स कम ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार की महंगी चीजों को लेकर खबर सामने आई है। उनके पास करोड़ों रुपए की कई कीमती चीजें है। आइए, आपको बताते हैं उनके पास क्या-क्या महंगी चीजें है...

अक्षय के पास मुंबई में 80 करोड़ की कीमत का बंगला है। ये बहुमंजिला घर उनका पसंदीदा है। इस बंगले से समंदर दिखता है। इसका पूरा इंटीरियर उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना ने तैयार किया है।
वे लग्जीरियस लाइफ स्टाइल पसंद करते हैं। उनके पास अपना प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपए बताई जाती है। जेट में बैठे अक्षय की कई बार फोटोज सामने आ चुकी हैं।
उनको महंगी कारों शौक है। उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर कार है, जिसकी कीमत 3.2 करोड़ रुपए है।
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की तरह अक्षय कुमार के पास भी रॉल्स रॉयस फैंटम कार है जिसकी कीमत 3.34 करोड़ रुपए है।
अक्षय के गैराज में करोड़ों की कीमत की कारें खड़ी हैं। उनके पास रेंज रोवर वोग भी है, जिसकी कीमत 2.75 करोड़ रुपए है।
उनके पास यामाहा वी मैक्स जैसी शानदार बाइक है जिसकी कीमत 25 लाख रुपए है। ये बाइक उनको यामाहा कंपनी ने ही तोहफे में दी थी। सेट पर शूटिंग से वक्त निकालकर वे इस बाइक से आसपास घूमते हैं। इसके अलावा उनके पास 20 लाख रुपए की हार्ले डेविडसन बाइक भी है।
अंधेरी, मुंबई में कुछ साल पहले एक नया घर खरीदा था। उनके इस नए घर की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपए है। ये घर 21 वें माले पर है। उन्होंने सिर्फ एक फ्लैट नहीं बल्कि पूरा का पूरा फ्लोर ही अपने नाम किया है। एक ही फ्लोर के 4 फ्लैट खरीदे हैं। 7974 स्क्वेयर फिट में फैले इस घर के एक फ्लैट की कीमत लगभग 4.50 करोड़ रुपए है।
अक्षय अरबो की प्रॉपर्टी के मालिक है। बात उनकी नेटवर्थ की करें तो वो 1800 करोड़ रुपए हैं। सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि ब्रांड्स में भी तगड़ी कमाई करते हैं। वे एक ब्रांड के विज्ञापन के लिए करीब 6 से 7 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय एक फिल्म के लिए करीब 120 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। किसी फिल्म के लिए फीस के अलावा वे उस फिल्म की कमाई में से शेयर के तौर पर भी एक बड़ी रकम लेते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।