- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अरे ये क्या अक्षय की पत्नी, बेटी और बहन की निकल आईं मूंछे, भतीजे के बर्थडे पर बुआ के हाथ में दिखी शैम्पेन
अरे ये क्या अक्षय की पत्नी, बेटी और बहन की निकल आईं मूंछे, भतीजे के बर्थडे पर बुआ के हाथ में दिखी शैम्पेन
मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) इन दिनों फैमिली के साथ लंदन में है। वे यहां अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच अक्षय ने अपने बेटे आरव (aarav) का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया। आरव आज (15 सितंबर) 18 साल के हो गए हैं। मम्मी ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna ) ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे की बर्थडे पार्टी की फोटो शेयर कर लंबा-चौड़ा मैसेज लिखा। आरव की बर्थडे पार्टी की सामने आई फोटो में अक्षय की पत्नी ट्विंकल, बेटी नितारा (nitarra) और बहन अलका (alka) सभी मूंछों में नजर आ रहे हैं। बॉबी देओल (bobby deol) से लेकर मलाइका अरोड़ा (malaika arora) तक ने आरव को बर्थडे विश किया।

ट्विंकल ने जो फोटो शेयर की उसमें अक्षय के अलावा ननद अलका, बेटा आरव, बेटी नितारा और भतीजी नजर आ रहे हैं। ननद अलका के हाथ में शैम्पेन की बोतल दिख रही है तो सभी ने काली और बुरे रंह की मूंछे लगा रखी है।
ट्विंकल ने लिखा- आरव को 18वें जन्मदिन की बधाई। आज मैं फिर एक बार वही लिखने जा रही हूं, जिसके बारे में मैं पहले भी लिख चुकी हूं। धागों को खोलते रहना और काटना इस साल बिल्कुल भी आसान नहीं था। इतने सालों में तुम मेरे टीचर बने रहे जिस तरह मैं तुम्हारी बनी रही। जब-जब मैंने तुम्हें मैथ्स और कुछ तहजीब सिखाई और सिखाया कि रूम से निकलते समय लाइट्स बंद करनी होती हैं, मैंने तुमसे दया की भावना और आशावादी होना सीखा है।
ट्विंकल ने आगे लिखा- मैं आज भी उस छोटे, क्यूट लड़के को याद करती हूं जो तुम हुआ करते थे लेकिन अब जब तुम एक आदमी बन चुके हो तो मुझे उसपर भी गर्व है।
आरव लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। हालांकि, वे कभी-कभी दोस्तों के साथ मूवी डेट पर दिखाई दे जाते हैं।
बता दें कि अक्षय अपने बेटे के साथ पिता से ज्यादा दोस्त जैसा रिश्ता रखते हैं। आरव ने जुहू स्थित इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है।
आरव कुकिंग में पापा की तरह एक्सपर्ट है। उन्होंने कुछ दिनों पहले घर ब्राउनी बनाई थी, जिसकी फोटो मम्मी ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
इसके अलावा उन्होंने पापा अक्षय की तरह ही मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग भी ली है। 2016 में ही जापानी मार्शल आर्ट्स की कला कुडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया था।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने पहली बार बेटे के बारे में दिल खोलकर बातें की। अक्षय ने कहा कि उनका बेटे आरव मीडिया की नजरों से दूर रहने के साथ ही अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा- वह किसी को भी यह नहीं बताना चाहता है कि वह मेरा बेटा है। वो इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर रहना चाहता है। वह खुद की पहचान बनाना चाहता है। यही सारी चीजें हैं और मैं इसको समझता हूं। इसलिए मैंने उसे वैसा बनने दिया जैसा कि वह चाहता है।