- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तो क्या इस कारण अक्षय कुमार की पत्नी ने 8 साल में ही छोड़ दी थी एक्टिंग, अब बताई इसके पीछे की वजह
तो क्या इस कारण अक्षय कुमार की पत्नी ने 8 साल में ही छोड़ दी थी एक्टिंग, अब बताई इसके पीछे की वजह
- FB
- TW
- Linkdin
मां-बाप की तरह ट्विंकल ने भी करियर बनाने के लिए एक्टिंग फील्ड चुनी। उन्होंने 1995 में आई फिल्म बरसात से इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म में उनके हीरो बॉबी देओल थे। बॉबी की भी यह डेब्यू फिल्म ही थी। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।
हाल ही में ट्विंकल ने एक मीडिया हाउस से अपने करियर और फिल्मों छोड़े के वजह पर बात की। उन्होंने कहा- मैं शुरुआत से ही पढ़ाई में बहुत तेज थी। और यही वजह थी कि मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया क्योंकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
ट्विंकल ने बताया- मेरी लाइफ में सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह थी कि मेरे माता-पिता दोनों ही बॉलीवुड के बड़े स्टार्स थे और यही वजह थी कि उनके पास भी एक्टिंग करने के अलावा दूसरा कोई करियर चुनना बहुत ही मुश्किल था। उन्होंने इंटरव्यू में यह भी बताया मां डिंपल की वजह से एक्टिंग फील्ड में आई।
इंटरव्यू के दौरान ट्विंकल ने बताया- मां ने मुझसे कहा थाकि यदि तुम चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हो तो यह काम एक पॉपुलर एक्ट्रेस बनने के बाद भी किया जा सकता है। लेकिन अगर तुमने अभी चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई शुरू की तो एक्ट्रेस बनना बहुत मुश्किल होगा।
ट्विंकल ने आगे बताया-फिल्मों में 8 साल लगातार काम करने के बाद मुझे लगा कि मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर पूरी तरह से फेल हो गई हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि मैं किसी और फील्ड में परफॉर्म नहीं कर सकती हैं। उन्होंने राइटिंग में किस्मत आजमाई और उन्हें कामयाबी भी मिली। अब तक उनकी कई किताबें पब्लिश हो चुकी हैं।
बता दें कि फिल्मों में करियर जब नहीं चला तो ट्विंकल ने फिल्मों को प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया। वे ज्यादातर उन्हीं फिल्मों को प्रोड्यूस करती हैं जिनमें उनके पति अक्षय कुमार होते हैं। उनके द्वारा प्रोड्यूसर की गई फिल्मों में पटियाला हाउस, पैड मैन, तीस मार खान, थैंक यू, खिलाड़ी 786, हॉलिडे शामिल है।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की मुलाकात फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान हुई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आए थे। अक्षय भी ट्विंकल को पसंद करते और उन्होंने तुरंत उन्हें प्रपोज कर दिया था। फिर ट्विंकल ने एक शर्त रखी थी कि यदि उनकी फिल्म मेला फ्लॉप हुई तो वे शादी कर लेंगे और इत्तेफाक से ऐसा ही हुआ।
अक्षय-ट्विंकल ने जनवरी, 2001 में शादी की थी। ट्विंकल ने बेटे आरव को 2002 में जन्म दिया और बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ था। नितारा के जन्म के पहले ट्विंकल ने शर्त रखी थी कि अगर अक्षय ढंग की फिल्मों में काम करना शुरू करेंगे तभी वे दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगे। अक्षय ने वाइफ की बात मानकर फिल्मों के सिलेक्शन पर पर सीरियसली सोचना शुरू किया था।