- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज
ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज
मुंबई. कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 79 साल के हो गए हैं। उनका जन्म जानेमाने कवि डॉ. हरिवंशराय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) और तेजी बच्चन (Teji Bachchan) के घर हुआ था। 11 अक्टूबर, 1942 को यूपी में जन्में अमिताभ ने 1969 में अपने करियर की शुरुआत की और इंडस्ट्री अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई है। वे कभी इंजीनियर बनने या एयरफोर्स में जाने का सपना देखा करते थे लेकिन किस्मत उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में ले आई। उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बिग बी से जुड़ी एक बहुत ही दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि करीब 22 फिल्मों में अमिताभ के कैरेक्टर का नाम विजय रहा। इसके पीछे की वजह शायद कम ही लोग जानते होंगे। नीचे पढ़े आखिर क्यों अमिताभ बच्चन का नाम फिल्मों में विजय रखा गया...
- FB
- TW
- Linkdin
अमिताभ ने फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म सुपरफ्लॉप रही। इस फिल्म के बाद उन्होंने लगातार 12 फिल्में फ्लॉप दी। इतनी फिल्में फ्लॉप होने के बाद वे काफी मायूस हो गए थे।
फिर उन्हें प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर ऑफर हुई, जिसे कई सुपरस्टार्स ने रिजेक्ट कर दिया था। प्रकाश मेहरा ने एक इंटरव्यू में बताया था - जंजीर की शूटिंग के दौरान अमिताभ काफी नर्वस रहते थे। शॉट होने के बाद अकेले बैठकर कोका-कोला पीते रहते थे।
उन्होंने बताया था - अमिताभ बच्चन ने जंजीर में अपना सौ फीसदी कॉन्ट्रिब्यूशन किया और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म में अमिताभ के कैरेक्टर का नाम विजय था। फिल्म में उनके साथ जया भादुड़ी लीड रोल में थी।
अमिताभ बच्चन पर कई किताब लिख चुकी जानीमानी लेखिका भावना सौमाया ने एक बार बताया था- हमारी इंडस्ट्री में एक प्रथा है, जिस नाम से किसी स्टार की फिल्म सफल हो जाती है। आने वाली फिल्मों में भी उसका नाम वही रखा जाता है। मैंने एक बार यही बात जावेद अख्तर से पूछी तो उन्होंने कहा था कि वो हर चीज पर विजय पाते थे, शायद इसलिए ज्यादातर फिल्मों में उनका नाम विजय रहा।
अमिताभ को मिली सफलता की वजह से ही करीब 22 फिल्मों में उनके कैरेक्टर का नाम विजय रहा। जंजीर, रोटी कपड़ा और मकान, हेरा-फेरी, त्रिशूल, डॉन, द ग्रेट गैम्बलर, काला पत्थर, दो और दो पांच, दोस्ताना, शान, शक्ति, आखिरी रास्ता, अकेला, आंखें, रण, शहंशाह, अग्निपथ सहित 22 फिल्मों में बिग बी ने विजय नाम का किरदार निभाया।
1969 में उन्होंने अपना फिल्मी करियर मृणाल सेन की बंगाली फिल्म में आवाज देकर किया था। उन्हें सबसे पहले सुनील दत्त ने फिल्म रेश्मा और शेरा के लिए साइन किया था। ये फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी।
अमिताभ अब तक 205 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें से 12 फिल्मों में वे डबल रोल में नजर आए और एक फिल्म महान में उन्होंने ट्रिपल रोल भी प्ले किया है।
बता दें कि अमिताभ ने मुंबई में फिल्मों में किस्मत आजमाने से पहले कोलकाता में रेडियो अनाउंसर और एक शिपिंग कंपनी में एग्जीक्यूटिव के तौर भी काम करते थे। उस दौरान उन्हें 800 रुपए सैलरी मिलती थी। 1968 में कोलकाता की नौकरी छोड़ने के बाद मुंबई आ गए।
79 की उम्र में अमिताभ अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म झूंड, ब्रह्मास्त्र, तेरा यार हूं मैं, आंखें 2, मईडे हैं। फिलहाल अमिताभ टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन को होस्च कर रहे हैं।
ये भी पढ़े- इधर बेटा आर्यन खान जेल में हैरान-परेशान उधर पापा शाहरुख की हालत खराब, छोड़ा खाना-पीना, उड़ी नींद भी
ये भी पढ़े- मोहब्बत में हद पार कर बैठा था ये शख्स, लाज-शरम छोड़ शादीशुदा औरत के पति से मांगा था उसी की पत्नी की हाथ
ये भी पढ़े- ऐश्वर्या राय की सास ने चली थी ऐसी चाल कि उस रात सबकुछ खो बैठी थी रेखा, घर पहुंचते-पहुंचते हो गई थी बेसुध
ये भी पढ़े- बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल
ये भी पढ़े- निहायती लापरवाह थे सैफ अली खान, जब पत्नी अमृता सिंह को गोली मारने वाला था ये शख्स तो अकेला छोड़ भाग गए थे
ये भी पढ़े- जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल
ये भी पढ़े- जब पति अमिताभ पर शक करती थीं जया बच्चन, एक बार तो बिग बी के सामने ही रेखा को जड़ दिया था तमाचा