- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 43 साल पहले Amitabh Bachchan 2 साल के बच्चे की नकल कर जिस गाने पर नाचे वो इस शख्स की वजह से हुआ हिट
43 साल पहले Amitabh Bachchan 2 साल के बच्चे की नकल कर जिस गाने पर नाचे वो इस शख्स की वजह से हुआ हिट
- FB
- TW
- Linkdin
अमिताभ की ब्लॉकबस्टर फिल्म डॉन की रिलीज को 43 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फेमस जोड़ी सलीम-जावेद ने लिखा था। ये फिल्म बिग के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी।
कुछ महीनों पहले बिग बी ने अपने ब्लॉग में इससे जुड़े किस्से शेयर किए थे। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वे जोटिल थे और उन्हें इंजेक्शन लेकर शॉट देने पड़ते थे।
उन्होंने बताया था- फिल्म का सुपरहिट गाना 'खइके पान बनारस वाला..' का हुक स्टेप उन्हें बेटे अभिषेक बच्चन से मिला था। जब भी यह गाना बजता था तो अभिषेक डांस करने लगता था। उनको डांस करते देखा, जिसके बाद यहीं स्टेप उन्होंने गाने में कॉपी किए। बता दें कि जब ये फिल्म आई थी उस वक्त अभिषेक मात्र 2 साल के थे।
1978 में आई इस फिल्म में अमिताभ के साथ जीनत अमान और प्राण लीड रोल में थे। और फिल्म के डायरेक्टर चंद्रा बरोट थे। बिग बी ने बताया था- उन दिनों मैं कई फिल्मों के लिए 2-3 शिफ्ट करता था। मैं चाइना क्रीक पर सुबह 7 से 2 बजे तक की शिफ्ट कर रहा था। यह एक आउटडोर लोकेशन थी, जो शहर से कुछ दूरी पर थी। यह एक्शन सीक्वेंस था। इस दौरान मेरे पैर में चोट लग गई। पैर में छाले पड़ गए थे।
उन्होंने बताया था- डॉन के इस गाने की शूटिंग के लिए चाइना क्रीक से महबूब स्टूडियो पहुंचा था। मुझे नंगे पैर डांस करना था, लेकिन छाले की वजह से चलना भी मुश्किल हो रहा था। फिर डॉक्टर को बुलाया गया, उन्होंने मुझे एनेस्थीसिया इंजेक्शन दिया। इसके बाद इसे शूट करने लिए 4-5 दिन काम किया।
आपको बता दें कि डॉन फिल्म पूरी होने के बाद ये गाना फिल्म में जोड़ा गया था। पहले यह गाना देव आनंद की फिल्म बनारसी बाबू के लिए था। लेकिन बाद में देव आनंद ने इस गाने को फिल्म से हटवा दिया। डॉन फिल्म पूरी होने पर डायरेक्टर ने इसका प्रीमियर रखा, जहां इंडस्ट्री के सभी बड़े कलाकार आए।
मनोज कुमार ने इस फिल्म को देखने के बाद डायरेक्टर को सुझाव दिया कि अगर इसमें भागने वाले सीक्वेंस के बाद एक गाना डाल दिया जाए तो दर्शकों को थोड़ा रिलीफ मिल जाएगा क्योंकि कहानी बहुत कसी हुई है। मनोज कुमार की सलाह के बाद फिल्म की दोबारा एडिटिंग की गई। और यह गाना ब्लॉकबस्टर साबित हुआ।
आपको बता दें कि बिग बी को इंडस्ट्री में 52 साल पूरे हो गए है। 1969 को अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे कभी इंजीनियर बनने या एयरफोर्स में जाने का सपना देखा करते थे लेकिन किस्मत में तो हिंदी सिनेमा के पर्दे पर पहचान बनानी लिखी थी।
अमिताभ ने फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म सुपरफ्लॉप रही। इस फिल्म के बाद उन्होंने लगातार 12 फिल्में फ्लॉप दी। इतनी फिल्में फ्लॉप होने के बाद वे बेहद मायूस हो गए थे। अमिताभ अब तक 205 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें से 12 फिल्मों में वे डबल रोल में नजर आए और एक फिल्म महान में उन्होंने ट्रिपल रोल भी किया है।
78 की उम्र में अमिताभ अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म झूंड, चेहरे, ब्रह्मास्त्र, तेरा यार हूं मैं, आंखें 2, मईडे हैं। फिलहाल अमिताभ, अजय देवगन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म मई डे की शूटिंग में बिजी है।