- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस वजह से नम हो गई अमिताभ बच्चन की आंखें, बेटी श्वेता के लिए लिखा इमोशनल मैसेज
इस वजह से नम हो गई अमिताभ बच्चन की आंखें, बेटी श्वेता के लिए लिखा इमोशनल मैसेज
मुंबई. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने अपने पिता का सिर ऊंचा किया है। दरअसल, श्वेता बच्चन ने बीते दिनों मुंबई फैशन वीक में अपना लग्जरी ब्रांड लॉन्च किया है। बिग बी बेटी की कामयाबी देख भावुक हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखी। वह लिखते हैं कि तुम्हें देखकर आंखें नम हो गईं। बच्चे की सक्सेस देखकर खुशी होती है।
16

इवेंट में श्वेता बच्चन ने एक डेनिम जैकेट पहनी थी जिसपर अमिताभ बच्चन का पोट्रेट था। इसे देखने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा कि मेरे लिए यह गर्व का दिन है। जब बच्चे कुछ अचीव करते हैं, तो खुशी से आंखें नम हो जाती हैं। जब कोई अपने दम पर कुछ करे, उसे दुनिया देखे और तालियां बजाए। लोग काम की सराहना करें, तो बहुत अच्छा महसूस होता है। श्वेता मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुमने जो हमें खुशियां दी हैं उसके लिए आभारी हूं।
26
इसके अलावा अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ एक कोलाज भी शेयर किया है, जिसमें वे छोटी श्वेता के साथ दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- कब ये ऐसे से ऐसे बन गईं, पता ही नहीं चला। लव यू मामा।
36
श्वेता के शो से जुड़ी कुछ और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें वे मां जया बच्चन के साथ नजर आ रही है। जया भी बेटी की कामयाबी से इतनी खुश दिखीं कि उन्होंने लाडली को गले लगाया और गाल पर हाथ रखकर दुलार करने लगी। ये देख श्वेता एकदम शरमा गई।
46
बता दें कि श्वेता पापा अमिताभ के बेहद करीब है। वहीं बिग बी भी बेटी को बहुत मानते हैं। 45 साल की श्वेता ने पिछले साल ही अपना ब्रांड लॉन्च किया था और इवेंट में पूरी बच्चन फैमिली शामिल हुई थीं।
56
श्वेता की अपनी भाभी ऐश्वर्या राय और भाई अभिषेक बच्चन से भी खूब बनती है।
66
मां जया बच्चन के साथ श्वेता बच्चन नंदा।
Latest Videos