- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अमिताभ बच्चन ने एनीवर्सरी पर बताया शादी से जुड़ा ये सीक्रेट, शेयर की मंडप की फोटोज भी
अमिताभ बच्चन ने एनीवर्सरी पर बताया शादी से जुड़ा ये सीक्रेट, शेयर की मंडप की फोटोज भी
- FB
- TW
- Linkdin
शादी की तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर करने के साथ ही अमिताभ बच्चन ने शादी का एक सीक्रेट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि आखिर उन्हें जल्दी में जया बच्चन से शादी क्यों करनी पड़ी थी?
इस फोटो को शेयर करने के साथ ही अमिताभ बच्चन ने शादी का सीक्रेट बताते हुए लिखा, 'मेरी शादी के आज 47 साल... 3 जून, 1973 हमने तय किया था कि अगर फिल्म 'जंजीर' सफल होती है तो हम दोस्तों के साथ पहली बार लंदन जाएंगे और जब ये बात पिता जी को पता चली तो उन्होंने सवाल किया कि कौन-कौन जा रहा है।'
'पिता के सवाल का जवाब देते हुए मैनें दोस्तों का नाम लिया और जया बच्चन का, उनका नाम सुनते ही पिता जी ने कहा कि पहले शादी करलो फिर जाना, नहीं तो फिर नहीं जाना है। इसके बाद मैनें तुरंत कहना मान लिया।'
अमिताभ के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने काफी प्यार लुटाया है। लोगों ने उन्होंने ऐनीवर्सरी की शुभकामनाएं भी दी हैं। अमिताभ और जया ने 'जंजीर', 'अभिमान', 'चुपके चुपके', 'मिली', 'शोले' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
बहरहाल, अगर अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो 'गुलाबो सिताबो' जैसी फिल्मों में आयुष्मान के साथ काम करते नजर आएंगे।
फरीदा जलाल के साथ दुल्हन के जोड़े में जया बच्चन।