- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- एक घटना ने बढ़ा दिया था इस विलेन का इतना वजन कि बैठना-उठना तक हो गया था मुश्किल, इन्होंने की थी मदद
एक घटना ने बढ़ा दिया था इस विलेन का इतना वजन कि बैठना-उठना तक हो गया था मुश्किल, इन्होंने की थी मदद
- FB
- TW
- Linkdin
1976 में अमजद खान फिल्म 'दि ग्रेट गैम्बलर' की शूटिंग के लिए मुंबई से गोवा जा रहे थे। रास्ते में सावंतवाड़ी के पास उनका जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया था। गाड़ी का स्टीयरिंग उनकी छाती में जा घुसा था। ज्यादा खून बहने की वजह से अमजद कोमा में चले गए थे।
अमजद खान की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने फौरन ऑपरेशन करने की बात कही थी। लेकिन इस दौरान अमजद की फैमिली का कोई मेंबर वहां नहीं था, जो डाक्यूमेंट पर साइन कर सके।
एक्सीडेंट की बात सुनकर अमिताभ अस्पताल पहुंचे थे। ऐसे में अमिताभ ने अमजद के ऑपरेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स पर साइन किए थे।
कुछ समय बाद अमजद खान को मुंबई के एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। यहां भी अमिताभ ने अपने दोस्त का साथ नहीं छोड़ा था और बराबर उनसे मिलने जाते थे। अमिताभ द्वारा की गई मदद के बाद दोनों की दोस्ती और ज्यादा गहरी हो गई थी।
बढ़ते वजन की वजह से ही अमजद को हार्ट और हेल्थ से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं होने लगी थी। वे लंबे समय तक व्हीलचेयर पर ही रहे थे। इसके बाद मोटापे के चलते 1992 में हार्ट फेल होने की वजह से 52 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई।
अमजद ने अपने करियर की शुरुात 1951 में फिल्म नाजनीन से की थी। फिल्मों में कुछ छोटे-मोटे रोल करने के बाद उन्हें 1975 में आई फिल्म शोले में गब्बर सिंह का रोल मिला और वे इसी नाम से फेमस हो गए।
अमजद ने परवरिश, इंकार, अपना खून, कस्मे वादे, मुकदर का सिकंदर, दादा, मि. नटवरलाल, कुर्बानी, राम बलराम, कालिया, याराना, नसीब, लावारिस, बीस साल बाद, रुदाली जैसी कई फिल्मों में कम किया।