- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पति देखता रहा और बछड़े को Kiss करतीं रहीं अनुष्का शर्मा, भूटान में वेकेशन मना रहा कपल, Photos
पति देखता रहा और बछड़े को Kiss करतीं रहीं अनुष्का शर्मा, भूटान में वेकेशन मना रहा कपल, Photos
मुंबई. अनुष्का शर्मा इन दिनों पति विराट कोहली के साथ भूटान में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। दरअसल, दोनों यहां विराट का बर्थडे सेलिब्रेशन करने आए है। सेलिब्रेशन से जुड़ी दोनों की कई रोमाटिंक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। सोमवार को अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन से जुड़े कुछ और फोटोज शेयर किए। इन फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- Love recognizes love 💜✨💜. सामने आई फोटोज में वे एक बछड़े को किस करतीं नजर आ रही है और विराट कोहली बगल में बैठे हैं।
14

अनुष्का ने हाल ही में एक फैशन मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था। वहीं, मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अनुष्का ने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें भी शेयर की।
24
अनुष्का ने बताया कि वे पति विराट की अलमारी से वे उनके कपड़े चुराकर पहन लेती हैं। उन्होंने बताया कि वे अभी पति की टी-शर्ट तो कभी जैकेट पहन लेती हैं।
34
अनुष्का ने अपनी शादी को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया 'शादी में उन्होंने पिंक कलर का लहंगा नहीं पहना था क्योंकि वे ट्रेंड को फॉलो नहीं करना चाहती थी।
44
बता दें कि अनुष्का आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आईं थी। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे।
Latest Videos