- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 29 साल में सैकड़ों फिल्में कर चुके अक्षय कुमार की ये 9 मूवी अब तक नहीं हुईं रिलीज, क्या जानते हैं आप?
29 साल में सैकड़ों फिल्में कर चुके अक्षय कुमार की ये 9 मूवी अब तक नहीं हुईं रिलीज, क्या जानते हैं आप?
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार 53 साल के हो चुके हैं। 9 सितंबर, 1967 को अमृतसर में पैदा हुए अक्षय कुमार आज की तारीख में बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन चुके हैं। अक्षय ने अपने 29 साल लंबे करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। जल्द ही उनकी कई फिल्में रिलीज होंगी, जिनमें लक्ष्मी बॉम्ब, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बच्चन पांडेय, अतरंगी रे और बेलबॉटम शामिल हैं। बता दें कि अक्षय की हर फिल्म में उनका काम कुछ अलग होता है, जो उन्हें उनके समकालीन एक्टर्स से अलग बनाता है। वैसे, कम ही लोगों को पता है कि सैकड़ों फिल्में कर चुके अक्षय कुमार की कुछ फिल्में कभी रिलीज ही नहीं हुईं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं, उन्हीं 9 फिल्मों के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
इसमें अक्षय कुमार के साथ साथ जैकी श्रॉफ, मनीषा कोईराला, ममता कुलकर्णी, अमरीश पुरी और बिंदू थे। इसके डायरेक्टर रॉबिन बनर्जी थे लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई और फिल्म अधूरी रह गई।
1993 में अक्षय कुमार ने इस फिल्म को साइन किया था। फिल्म में उनके अपोजिट दिव्या भारती थीं। लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही दिव्या भारती की मौत हो गई, जिसकी वजह से यह फिल्म शुरू ही नहीं हो पाई।
यह फिल्म 2009 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘ब्लू' की सीक्वल थी, जिसे 2010 में रिलीज होना था। फिल्म की कास्टिंग को लेकर कुछ दिक्कतें आईं, जिसकी वजह से ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।
इस फिल्म के डायरेक्टर थे निखिल आडवाणी। इसमें अक्षय के साथ विद्या बालन को कास्ट किया गया था। हालांकि किन्हीं कारणों की वजह से यह फिल्म भी अटक गई।
अक्षय कुमार की इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी और चंद्रचूड़ सिंह थे। ‘मुलाकात' को मुकेश भट्ट प्रोड्यूस करने वाले थे। कुछ दिनों तक फिल्म की शूटिंग भी हुई लेकिन बाद में यह अटक गई।
1997 की इस फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी लीड रोल में थे। यह फिल्म काफी हद तक पूरी भी हो गई थी, लेकिन बाद में कभी रिलीज नहीं हुई।
इस फिल्म को राज कुमार संतोषी 2006 में बना रहे थे। अक्षय कुमार के अलावा इसमें अजय देवगन, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख, उर्मिला मातोंडकर और महिमा चौधरी थे। यह फिल्म भी अधूरी रह गई और कभी रिलीज नहीं हुई।
इस फिल्म को देव आनंद की फिल्म 'गाइड' का रीमेक कहा जा रहा था। फिल्म को रितुपर्णो घोष डायरेक्ट करने वाले थे और इसमें अक्षय के अपोजिट विद्या बालन कास्ट की गई थीं। कहा जाता है कि देव आनंद ने कभी भी गाइड फिल्म की रीमेक बनाने की परमिशन नहीं दी थी। इसी वजह से यह फिल्म अटक गई।
2001 में अक्षय कुमार ने खिलाड़ी सीरीज की एक ओर फिल्म साइन की। इस फिल्म को डायरेक्ट कर रह थे उमेश राय। हालांकि किन्हीं वजहों से यह फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई। इस फिल्म की तो हीरोइन भी फाइनल नहीं हुई थी।