- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 15 साल से गुमनाम जिंदगी गुजार रहा दिव्या भारती का हीरो अब कर रहा कमबैक, ऐसे खौफनाक रोल में आएगा नजर
15 साल से गुमनाम जिंदगी गुजार रहा दिव्या भारती का हीरो अब कर रहा कमबैक, ऐसे खौफनाक रोल में आएगा नजर
- FB
- TW
- Linkdin
दिव्या भारती के साथ फिल्म गीत, अक्षय कुमार के साथ फिल्म दिल की बाजी जैसी कई फिल्मों में काम करने वाले अविनाश पिछले 15 सालों से गुमनाम जिंदगी गुजार रहे है।
अविनाश 90 के दशक में कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिए। उस दौर में उनकी गिनती पॉपुलर स्टार्स में की जाती थी। वे 1992 में रिलीज हुई 'गीत' फिल्म में दिव्या भारती के अपोजिट नजर आए थे।
15 साल से बड़े पर्दे से दूर अविनाश अब कमबैक की तैयारी में जुटे हैं। खबरों की मानें तो वह इन दिनों एक वेब सीरीज रिस्कनामा 2 में काम कर रहे हैं। कभी बड़े पर्दे पर हीरो का किरदार निभाने वाले अविनाश अब वेब सीरीज में खौफनाक विलेन के रोल में दिखेंगे। अविनाश के अलावा इस वेब सीरीज में सारे कलाकार नए हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो रिस्कनामा 2 ड्रग्स पर बेस्ड है, जिसकी कहानी कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। वेब सीरीज में दिखाया जाएगा कि ड्रग्स माफियाओं के चंगुल में फंसने पर कैसी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है?
एक रिपोर्ट के मुताबिक रिस्कनामा 2 की शूटिंग तकरीबन 80 फीसद पूरी हो चुकी है और इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू हो गया है।
अविनाश ने राहुल रॉय के साथ जुनून और करिश्मा कपूर के साथ पापी गुड़िया फिल्म में काम किया। वे आई मिलन की रात और बलमा जैसी फिल्मों में भी महत्वपूर्ण रोल निभा चुके हैं। फिल्मों के अलावा वे टीवी के फेमस शो बालिका वधू में भी नजर आए।
अविनाश ने 2003 में नताशा से शादी की। कपल का एक बेटा है सम्राट वाधवन। अविनाश ने फूल बने पत्थर, महा शक्तिशाली, परवाने, धनवान, पुलिस और मुजरिम, मीरा का मोहन, आवाज दे कहां है, इंसाफ की पुकार जैसी फिल्मों में काम किया है।