- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अंदर से दिखने में इतना आलीशान है जूही चावला का घर, पहली बार सामने आई उनके ड्रीम होम की Photos
अंदर से दिखने में इतना आलीशान है जूही चावला का घर, पहली बार सामने आई उनके ड्रीम होम की Photos
- FB
- TW
- Linkdin
जूही के पति को आर्ट कलेक्शन का शौक है, जो उनके घर की सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है। बता दें कि जूही और उनके पति अपने दो बच्चों के साथ इस घर के दो फ्लोर में रहते हैं।
जूही के पति जय मेहता वास्तु में भी विश्वास रखते हैं इसलिए इस घर को वास्तुशास्त्र के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही घर को खूबसूरत और अलग दिखाने की कोशिश की गई है।
इस घर को 1940 में जय मेहता के दादा ने खरीदा था। घर के दो फ्लोर पर जूही चावला अपनी फैमिली के साथ रहती है जबकि एक फ्लोर पर जय मेहता के चाचा रहते हैं और दो फ्लोर पर उनका आर्ट कलेक्शन है।
जूही का घर जितना अंदर से आलीशान है, बाहर से ही उतना सुंदर और हरियाली से भरपूर है। जूही ने घर के बाहर भी अच्छा खासा गार्डन तैयार करवा रखा है।
जूही के घर के इनसाइड और आउटसाइड एरिया में कापी सारा काम लकड़ी से किया गया है। फर्नीचर भी लकड़ी का ही है।
जूही के इस घर के आउटसाइड एरिया में भी शानदार सीटिंग एरिया है। यहां से मैरिन ड्राइव का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलता है।
घर के अंदर जूही ने बड़े-बड़े सोफा सेट लगा रखे हैं। घर में लगे पर्दों और सोफों का कलर कॉम्बिनेशन भी देखने लायक है।
आपको बता दें कि यह घर पांच मंजिला है। लॉकडाउन के दौरान जूही ने अपने घर में ही विज्ञापनों की शूटिंग भी की थी।