- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अंदर से दिखने में इतना आलीशान है जूही चावला का घर, पहली बार सामने आई उनके ड्रीम होम की Photos
अंदर से दिखने में इतना आलीशान है जूही चावला का घर, पहली बार सामने आई उनके ड्रीम होम की Photos
मुंबई. बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली जूही चावला (juhi chawla) लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब है। लेकिन इन दिनों जूही फिल्मों के लिए बल्कि अपने आलीशान बंगले को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। यह पहली बार है जब जूही के बंगले की फोटोज सामने आई है। बता दें कि जूही का मुंबई के मालाबार हिल्स में मौजूद पैतृक घर बेहद खूबसूरत है। इसे जूही के पति के दादा ने 1940 में खरीदा था। हाल में जूही ने घर की मरम्मत करवाई है, जिसके बाद की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जूही के इस सपनों के घर को श्रीलंका के मशहूर आर्किटेक्ट चन्ना दसवॉटे (channa daswatte) संवार रहे हैं। इस आर्किटेक्ट के साथ जूही के पति जय मेहता (jay mehta) पहले भी कई प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं।

जूही के पति को आर्ट कलेक्शन का शौक है, जो उनके घर की सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है। बता दें कि जूही और उनके पति अपने दो बच्चों के साथ इस घर के दो फ्लोर में रहते हैं।
जूही के पति जय मेहता वास्तु में भी विश्वास रखते हैं इसलिए इस घर को वास्तुशास्त्र के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही घर को खूबसूरत और अलग दिखाने की कोशिश की गई है।
इस घर को 1940 में जय मेहता के दादा ने खरीदा था। घर के दो फ्लोर पर जूही चावला अपनी फैमिली के साथ रहती है जबकि एक फ्लोर पर जय मेहता के चाचा रहते हैं और दो फ्लोर पर उनका आर्ट कलेक्शन है।
जूही का घर जितना अंदर से आलीशान है, बाहर से ही उतना सुंदर और हरियाली से भरपूर है। जूही ने घर के बाहर भी अच्छा खासा गार्डन तैयार करवा रखा है।
जूही के घर के इनसाइड और आउटसाइड एरिया में कापी सारा काम लकड़ी से किया गया है। फर्नीचर भी लकड़ी का ही है।
जूही के इस घर के आउटसाइड एरिया में भी शानदार सीटिंग एरिया है। यहां से मैरिन ड्राइव का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलता है।
घर के अंदर जूही ने बड़े-बड़े सोफा सेट लगा रखे हैं। घर में लगे पर्दों और सोफों का कलर कॉम्बिनेशन भी देखने लायक है।
आपको बता दें कि यह घर पांच मंजिला है। लॉकडाउन के दौरान जूही ने अपने घर में ही विज्ञापनों की शूटिंग भी की थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।