- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब होने वाले पति ने इस एक्ट्रेस को किए थे 23 Kiss तो दीपिका पादुकोण का रिएक्शन देख हैरान थे सभी
जब होने वाले पति ने इस एक्ट्रेस को किए थे 23 Kiss तो दीपिका पादुकोण का रिएक्शन देख हैरान थे सभी
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि 2016 में आई फिल्म बेफ्रिके में रणवीर सिंह और वाणी कपूर के 23 किस सीन थे। यहीं वह वक्त भी था जब रणवीर, दीपिका पादुकोण को डेट कर रहे थे।
जब एक इवेंट में दीपिका से इन किसिंग सीन को लेकर पूछा गया तो उनका रिएक्शन देखकर सभी हैरान रह गए थे।
दीपिका ने कहा था- अगर फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड है तो एक्टर को यह सब करना ही होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें फिल्मों में रणवीर के किसिंग सीन्स से कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वह भी अपनी फिल्मों में कई बार किसिंग सीन दे चुकी हैं।
फिल्म में भले ही रणवीर और वाणी के किसिंग सीन की भरमार थी, लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू नहीं मिले थे। इतना ही नहीं फिल्म बॉक्सऑफिस पर भी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी।
वैसे, दीपिका के लिए रणवीर का पागलपन सभी जानते हैं लेकिन आपको पता है कि दीपिका अपने पति को पूरा प्रफेशनल स्पेस देती हैं। कपल ने 2018 में इटली में शादी की थी।
इस समय कपल अपने घर में साथ वक्त बिता रहा है और अपनी अगली फिल्म '83' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की नई रिलीज डेट सामने नहीं आई है। बता दें कि फिल्म में रणवीर कपिल देव जबकि दीपिका उनकी वाइफ रोमी का किरदार निभा रही है।
अपनी पूरी फैमिली के साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह।