- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- छोटी बेटी को विदा करते वक्त ऐसी हो गई थी धर्मेंद्र की हालत, हेमा मालिनी के चेहरे पर भी थी उदासी
छोटी बेटी को विदा करते वक्त ऐसी हो गई थी धर्मेंद्र की हालत, हेमा मालिनी के चेहरे पर भी थी उदासी
- FB
- TW
- Linkdin
अहाना की शादी में धर्मेंद्र की फैमिली से सिर्फ वह शामिल हुए थे। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चे सनी-बॉबी ने शादी अटेंड नहीं की थी। शादी में खास उस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी अहाना को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।
आपको बता दें कि हेमा मालिनी की बेटी अहाना कभी एक्टर रणवीर सिंह को डेट करती थीं। कॉलेज के दिनों में अहाना और रणवीर ने कुछ टाइम के लिए एक-दूसरे को डेट किया था।
बेटी अहाना की हल्दी सेरेमनी में धर्मेंद्र ने खुद लाडली को हल्दी लगाई थी। इस दौरान अहाना बेहद खुश नजर आई थी।
बेटी की हल्दी सेरेमनी में हेमा मालिनी बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थी। उन्होंने भावुक होकर अहाना को गले लगा लिया था।
हेमा मालिनी के रिश्तेदारों ने अहाना को चुनरी ओढ़ाई थी। इस दौरान अहाना थोड़ा शर्माती नजर आई थी।
अहाना की संगीत सेरेमनी में पापा धर्मेंद्र ने खूब डांस किया था। वहीं, हेमा मालिनी ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी।
हाथों में वरमाला लिए अहाना अपने दूल्हे के सामने कुछ इस अंदाज में खड़ी नजर आई थी। इस दौरान अहाना के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।
बेटी के सात फेरों के दौरान धर्मेंद्र- हेमा मालिनी एक-दूसरे के साथ नजर आए। दोनों बेटी की शादी की रस्मों को गौर से देखते रहे थे।
बड़ी ईशा देओल भी अहाना की शादी में बेहद खूबसूरत नजर आई। इस मौके पर ईशा ने छोटी बहन को कसकर गले लगा लिया था।
शादी के दूल्हा-दुल्हन के साथ पूरे परिवार ने फोटोज क्लिक करवाई थी।