- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 10 महीने के बेटे को सीने से चिपकाए नजर आईं Dia Mirza, शेयर की फोटो तो एक यूजर ने चौंकते हुए पूछा- ये कब हुआ
10 महीने के बेटे को सीने से चिपकाए नजर आईं Dia Mirza, शेयर की फोटो तो एक यूजर ने चौंकते हुए पूछा- ये कब हुआ
- FB
- TW
- Linkdin
इस फोटो में अव्यान ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी है। नन्हे अव्यान मां की गोद में आराम से सोते दिख रहे हैं। वहीं, दीया मिर्जा भी बेटे को प्यार से निहारती नजर आ रही हैं। मां-बेटे की इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने दीया (Dia Mirza) और उनके बेटे की फोटो देख चौंकते हुए पूछा- अरे! ये कब हुआ? वहीं करिश्मा कपूर, सोफी चौधरी, बिपाशा बसु, पर्निया कुरैशी, प्रज्ञा कपूर, गुल पनाग, अमृता काक, पत्रलेखा, कुबरा सैयत और अदिति राव हैदरी समेत कई एक्ट्रेस ने हार्ट इमोजी बनाते हुए कमेंट किया।
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया था ऐसे में इमरजेंसी सी-सेक्शन द्वारा उनके बेटे का जन्म समय से पहले ही हो गया था।
बेटे के ठीक होने और उसे घर लाने के बाद दीया मिर्जा ने लिखा था- मेरी प्रेग्नेंसी में कुछ कॉम्प्लिकेशन आने और बैक्टीरियल इंफेक्शन के चलते बच्चे की जान खतरे में पड़ गई थी लेकिन समय रहते डॉक्टर की मदद से इमरजेंसी सी-सेक्शन से बेबी का जन्म हुआ।
बता दें कि दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने 15 फरवरी, 2021 को वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी की थी और कुछ समय बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद लोग दीया पर उंगली उठाते हुए कहने लगे कि उन्होंने प्रेग्नेंसी को छुपाने के लिए शादी की है।
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था- पहले तो ये समझना जरूरी है कि हम शादी इसलिए नहीं करते क्योंकि हमें बच्चे चाहिए होते हैं। हम इसलिए शादी करते हैं क्योंकि हमने आपसी सहमति से ये तय किया है कि हमें साथ में जिंदगी जीना है। जब हम लोग अपनी शादी प्लान कर रहे थे तब मैंने ये पाया कि मैं प्रेग्नेंट हूं लेकिन मैरिज का प्लान हमारा पहले से था। शादी का मेरी प्रेग्नेंसी से कोई लेना नहीं है।
दीया मिर्जा (Dia Mirza) की पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा से हुई थी। हालांकि शादी के करीब 5 साल बाद ही अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया। दीया मिर्जा और साहिल संघा की शादी टूटने की आखिर क्या वजह रही इसको लेकर दोनों ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा।
मिस एशिया पेसेफिक (2000) का खिताब जीतने के बाद दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'दीवानापन' (2001), 'तुमको ना भूल पाएंगे' (2002) 'दम' (2003), 'तुमसा नहीं देखा' (2004), 'ब्लैकमेल' (2004), 'हम तुम और गोस्ट' (2010) और संजू (2018) और थप्पड़ सहित कई फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें :
बढ़ा वजन, बिना मेकअप और ऐसी हालत में सड़कों पर घूमती नजर आई Priyanka Chopra, कंधे सरकती दिखी जैकेट
Mithun Chakraborty के साथ बोल्ड सीन्स देने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि आगबबूला हो गई थी Hema Malini
आखिर कौन है वो शख्स जिसकी जिंदगी से इंस्पायर है Amitabh Bachchan की झुंड, जानें उसके बारे में सबकुछ