- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब सनी देओल के एक फैसले से भड़क गई थी अक्षय की सास, इसलिए अलग होने के बाद भी नहीं लिया पति से तलाक
जब सनी देओल के एक फैसले से भड़क गई थी अक्षय की सास, इसलिए अलग होने के बाद भी नहीं लिया पति से तलाक
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, डिंपल ने अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी की थी। दोनों ने 1973 में शादी की थी। दोनों की दो बेटियां है ट्विंकल और रिंकी खन्ना।
राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी शादी के बाद फिल्मों में काम करें, डिंपल फिल्मों में काम करना चाहती थीं, जाहिर सी बात है राजेश और डिंपल का रिश्ता इसी वजह से खराब होना शुरू हुआ था।
राजेश खन्ना के साथ भी डिंपल के संबंध कुछ खास नहीं चल रहे थे। 1982 में डिंपल दोनों बेटियों को लेकर राजेश खन्ना से अलग हो गई।
1985 में डिंपल ने फिल्मों में दमदार वापसी की। 12 साल बाद साल डिंपल ने रमेश सिप्पी की फिल्म सागर में काम किया। हालांकि, इतने लंबे समय साथ फिल्म में काम करने की वजह से डिंपल नर्वस थीं, शूटिंग के वक्त वो कांप रही थीं। लेकिन निर्देशक के समझाने के बाद उन्होंने बेहतरीन काम किया। इस फिल्म के लिए उनको एक बार फिर बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।
फिल्म 'जख्मी शेर' के सेट पर डिंपल ने एक इंटरव्यू में कहा था- टि्वंकल को हमेशा इस बात डर रहता है कि कहीं हमें फिर से पापा के साथ जाकर रहना ना पड़े। इसलिए वो चाहती है कि जल्दी से मुझे ढेर सारी फिल्मों में काम मिल जाए। काका के साथ बस एक ही आदमी रह सकता है और वह खुद। मुझे अपने लिए और अपनी बेटियों के लिए एक खुला घर चाहिए, जहां सब अपनी आवाज उठा सकें और खुल कर जी सकें।
पति से अलग होने के बाद डिंपल के जीवन में सनी देओल आए। सनी ने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया। दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन हिट साबित हुई। असल जिंदगी में भी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगी।
फिल्मों में साथ काम करते-करते डिंपल को सनी देओल से प्यार हो गया। हालांकि, यह बात न कभी डिंपल और न ही कभी सनी देओल ने स्वीकार की। लेकिन दोनों का काफी बार साथ में वक्त गुजारते देखा गया।
कुछ साल पहले डिंपल और सनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमें दोनों लंदन में एक दूसरे का हाथ थामे बैठे नजर आए थे।
खबरों की मानें तो सनी शादीशुदा थे और डिंपल के लिए अपनी बीवी को तलाक नहीं देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने डिंपल से शादी नहीं करने का फैसला लिया था। सनी के फैसले से नाराज डिंपल ने भी राजेश खन्ना से तलाक नहीं लेने का फैसला लिया, जिसकी वजह से राजेश-डिंपल का पति-पत्नी का रिश्ता मरते दम तक जिंदा रहा।
डिंपल ने चार दशक लंबे करियर में अर्जुन, एतबार, काश, राम लखन, बीस साल बाद, बंटवारा, प्रहार, अजूबा, नरसिम्हा, गर्दिश, क्रांतिवीर, दिल चाहता है, बींइग सायरस, दबंग, कॉकटेल, पटियाला हाउस जैसी फिल्मों में काम किया। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र है। वे एक इंग्लिश फिल्म में भी काम कर रही है।