- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Divya Bharti से Sushant Singh Rajput तक, वो सेलेब्स जिनकी मौत से हिल गई थी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
Divya Bharti से Sushant Singh Rajput तक, वो सेलेब्स जिनकी मौत से हिल गई थी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
- FB
- TW
- Linkdin
दिव्या भारती (Divya Bharti)पहली ऐसी अदाकारा थी जिसने करियर के पहले साल में ही 12 फिल्में कीं जो जबरदस्त हिट हुई। लेकिन दूसरे ही साल मौत को गले लगा इस दुनिया को अलविदा कह गईं। दिव्या भारती की मौत पांचवी मंजिल से गिरने से हुई।अदाकारा की अचानक हुई मौत के पीछे कई अटकलें लगाई गईं। कईयों ने इसे आत्महत्या बताया। कुछ ने शराब के नशे में हुए दुर्घटना से जोड़कर देखा तो कुछ ने इसके लिए उनके पति साजिद नाडियाडवाला को दोषी बताया। कई सालों तक तहकीकात करने के बावजूद पुलिस नजीते पर नहीं पहुंच पाई और 1998 में ये केस बंद कर दिया गया। 19 साल की दिव्या की मौत की खबर सुन पूरा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सन्न रह गई थी।
सन 2013 में जिया खान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। महज 25 साल में इस अदाकारा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। ब्रेकअप और अपने गिरते करियर से अदाकारा परेशान थी। डिप्रेशन में 3 जून को उन्होंने खुदकुशी कर ली।
'रसना गर्ल' तरुणी सचदेव की मौत जब हुई तो हर कोई हैरान रह गया। साल 2012 में नेपाल में हुए एक प्लेन क्रैश में इनकी मौत हो गई। अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार के साथ ‘पा’ जैसी फिल्म में काम करनेवाली तरुणी सचदेव एक बेहद ही टैलेंटेड अदाकारा थीं। इनके दर्दनका मौत को आज भी बॉलीवुड भूलन हीं पाया है।
मुंबई/चेन्नई। साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रहीं सिल्क स्मिता (Silk Smitha) अगर आज जिंदा होतीं तो 61 साल की हो जातीं। सिल्क की 1996 में महज 36 साल की उम्र में रहस्यमय हालातों में मौत हो गई थी। उनकी लाश घर में पंखे से झूलती मिली थी। सिल्क स्मिता (Silk Smitha) का जन्म 2 दिसंबर, 1960 को आंध्र प्रदेश के एल्लुरू में बेहद गरीब परिवार में हुआ था। बड़े होते ही सिल्क की जबरदस्ती शादी कर दी गई थी लेकिन वो इससे खुश नहीं थीं। दूसरी ओर, ससुरालवाले भी सिल्क के साथ आए दिन मारपीट करते थे।
परवीन बाबी कभी बॉलीवुड की ग्लैरस हीरोइन में शुमार थी। लेकिन इनकी मौत सबसे ज्यादा दर्दनाक थी।
इनका मृत शरीर पूरे 72 घंटों तक इनके घर में पड़ा रहा। फिर लोगों को अंदर से बू आनी शुरू हो गई और पड़ोसियों ने पुलिस सूचना दी, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। मौत के वक्त इनके साथ कोई नहीं था।
मीना कुमारी जिसने कई सफल फिल्में दी। जिनकी अदायगी को देखकर आज भी कई युवा कलाकार एक्टिंग के गुर सिखते हैं। इनकी भी दर्दनाक मौत हुई और वो भी पैसों की तंगी की वजह से। कहते हैं मीना कुमारी के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। उनके परिवार ने उनका साथ नहीं दिया। उनके पास हॉस्पिटल के पैसे चुकाने तक के पैसे भी नहीं मौजूद थे। एक महान बॉलीवुड अदाकारा की ऐसी हालत दिल को दहलाने वाली थी।
14 जून 2020 को हमने बॉलीवुड के एक जगमगाते सितारे सुशांत सिंह राजपूत को खो दिया। इस स्टार ने जीवन के तकलीफों से हार मान ली और बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इनकी मौत से हर कोई हैरान था। एक चमकता सितारा इस तरह का कदम कैसे उठा सकता है किसी को विश्वास नहीं हो रहा था। कुछ सुशांत की मौत को हत्या से भी जोड़कर देख रहे थे। अभी भी सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।
साउथ की फेमस अदाकारा सौंदर्या की मौत से भी मनोरंजन जगत सन्न रह गया था। 12 साल के करियर में उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली अदाकारा की मौत हेलीकॉप्टर क्रैश में हुआ। 1999 में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशम में हीरा ठाकुर(अमिताभ बच्चन की ) की पत्नी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री सौंदर्या की मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया था। उनके जाने के गम आज भी लोगों के अंदर मौजूद है।
दिग्गज अभिनेता और थिएटर आर्टिस्ट ओम पुरी का 6 जनवरी 2017 को निधन हो गया था। इनकी मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में चला गया था। घर में इनका मृत शरीर पाया गया। मौत के वक्त इनके पास कोई नहीं था। शुरूआत में उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही थी लेकिन पोस्टमोर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की असल वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। आज भी इनके मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है।
और पढ़ें:
कौन हैं Shadan Farooqui, जिस पर लगा है रेप और जबरन अबॉर्शन कराने का आरोप