- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आमिर खान की नक़ल कर पाकिस्तानी एक्टर ने बढ़ाया वजन, हुई ऐसी हालत कि पहुंच गए अस्पताल
आमिर खान की नक़ल कर पाकिस्तानी एक्टर ने बढ़ाया वजन, हुई ऐसी हालत कि पहुंच गए अस्पताल
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में 'खूबसूरत', 'कपूर एंड संस' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फ़िल्में कर चुके पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान (Fawad Khan) इन दिनों फिल्म 'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट' (The Legend of Maula Jatt) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया था, लेकिन उन्हें यह भारी पड़ गया और इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। फवाद की मानें तो उनकी किडनी ने ठीक तरह से काम करना बंद कर दिया था। पढ़िए आखिर फवाद खान ने अपना वजन कितना बढ़ाया था और उन्हें इसका किस तरह खामियाजा भुगतना पड़ा...
| Published : Sep 23 2022, 06:33 PM IST / Updated: Sep 23 2022, 06:45 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
फवाद के मुताबिक़, वे फिल्म में अपने शरीर के साथ वैसे ही ट्रांसफॉर्मेशन का एक्सपेरिमेंट करना चाहते थे, जैसा कि इंग्लिश एक्टर क्रिश्चियन बेल और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्मों में करते हैं।
उन्होंने एक बातचीत में कहा, "मैंने अपने साथ जो किया, वह अच्छी बात नहीं थी। मैं ऐसा फिर कभी नहीं करूंगा। मैंने कुछ संदिग्ध विकल्प चुने, जिनका मुझ पर निगेटिव प्रभाव पड़ा है।"
फवाद ने इसके आगे ट्रांसफॉर्मेशन के निगेटिव प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा, "इस तरह के सभी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे काला अंधेरा होता है। लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए कि जब आप इस तरह के ट्रांसफॉर्मेशन का फैसला लेते हैं तो यह आपके शरीर पर बुरा असर डालता है। और ऐसा ही हुआ। इसकी वजह से मैं 10 दिन अस्पताल में भर्ती रहा था। मेरी किडनियों ने काम करना बंद कर दिया था।"
फवाद के मुताबिक़, उन्हें अस्पताल में भले ही 10 दिन रहना पड़ा था, लेकिन इससे पूरी तरह रिकवर होने में उन्हें तीन महीने लग गए थे। वे कहते हैं, "मुझे धीरे चलने और किसी भी तरह का तनाव ना लेने की सलाह दी गई थी।"
फवाद ने अपनी सेहत बिगड़ने के पीछे की असली वजह बताते हुए बताया कि उन्हें डायबिटीज है, इसलिए उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ा। उन्होंने बताया कि फिल्म साइन करने से पहले उनका वजन लगभग 73-75 किलो था, लेकिन उन्हें अपने किरदार के लिए इसे 100 किलो तक बढ़ाना पड़ा था।
वे बताते हैं, "मैं पागलों की तरह घंटों-घंटों मेहनत करता रहा। इन चीजों को करने का यह सही तरीका नहीं है। चूंकि मेरे पास सीमित समय था। इसलिए परिस्थितियां ऐसी बन गईं। जैसे हो सका, वैसे कर लिया। मैं क्रिश्चियन बेल नहीं हूं, लेकिन मैंने कोशिश की कि उनके जैसा करूं और आमिर की तरह भी।" फवाद ने इस दौरान यह बात भी स्वीकार की कि इस तरह का ट्रांसफॉर्मेशन रातोंरात नहीं पाया जा सकता।
बिलाल लशारी के निर्देशन में बनी 'द लीजेंड ऑफ़ मौला जट' पाकिस्तानी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। फिल्म में फवाद खान के अलावा हमजा अली अब्बासी, माहिरा खान और हुमैमा मलिक की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 13 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी।
और पढ़ें...
तब्बू ने उम्र से छोटी दिखने के लिए इस्तेमाल की 50 हजार रुपए वाली क्रीम, खुद खोल दिया खूबसूरती का राज
कौन आमिर खान के होने वाले दामाद नूपुर शिखरे, जिन्होंने उम्र में 12 साल छोटी आयरा से कर ली सगाई