- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बैक स्टेज चोरी हुई वरुण धवन और विक्की कौशल की पैंट, इवेंट में दोनों तौलिया बांधे आए नजर
बैक स्टेज चोरी हुई वरुण धवन और विक्की कौशल की पैंट, इवेंट में दोनों तौलिया बांधे आए नजर
मुंबई. 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन 15 फरवरी को गुवाहाटी में किया गया। इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने शिरकत की थी। इस दौरान शो में काफी मजाक मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस देखने के लिए मिली। वहीं, शो में मजेदार ये रहा था कि विक्की कौशल और वरुण धवन तौलिए में धूमते नजर आए थे।
16

दरअसल, अवॉर्ड नाइट को बैकस्टेज वरुण धवन और विक्की कौशल की पैंट चोरी गई थी। इसके कारण दोनों स्टार्स तौलिए में ही इवेंट में चले आए और लोगों के बीच अपनी पैंट ढूंढने लगे। ये फिल्मफेयर का एक फनी स्किट था।
26
जब वे पैंट्स ढूंढ़ रहे थे तब उनके सामने अक्षय कुमार बैठे नजर आए। उन्होंने थोड़ी हसी मजाक किया, लेकिन दोनों एक्टर्स स्टेज पर टॉवल पहनकर आए तो अक्षय वहां भी पहुंच गए। दोनों ने अपने टॉवल कस कर पकड़े रखा था, लेकिन बीच में अक्षय दोनों के टॉवल भी खींचने लग जाते हैं।
36
असल में कुछ समय बाद करण जौहर दोनों के पैंट लेकर स्टेज पर आ जाते हैं, लेकिन वो पैंट वापस देने के लिए उनके साथ एक गेम खेलते हैं। इस बीच अक्षय दोनों की टॉवल खींचने लग जाते हैं। इस पर विक्की अक्षय से अनुरोध करते हैं कि वो उनका टावल छोड़ दें, क्योंकि विक्की का कहना था कि उन्होंने तौलिए के अंदर वाकई में कुछ भी नहीं पहना था।
46
इस स्किट के आखिरी सेगमेंट में करण, वरुण और विक्की के सामने एक शर्त रखते हैं कि अगर उन्हें अपने पैंट वापस चाहिए तो उन्हें एक गेम खेलना होगा।
56
जिस पर वरुण और विक्की तैयार हो जाते हैं और गेम में उन्हें एक पार्टनर के साथ एक गाने को गाना था, जिसमें उनको शब्द 'दिल' को 'चड्डी' के साथ रिप्लस करना था। इस आखिरी सेगमेंट में अलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और गोविंदा भी शिरकत करते हैं।
66
बता दें, फिल्मफेयर अवॉर्ड 2020 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' का दबदबा रहा। इस फिल्म को बेस्ट एक्टर समेत 12 अवॉर्ड्स दिए गए।
Latest Videos