- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जिस घर में अकेली रहती है हेमा मालिनी उस बंगले को 30 साल पहले पति धर्मेंद्र के साथ मिलकर खरीदा था
जिस घर में अकेली रहती है हेमा मालिनी उस बंगले को 30 साल पहले पति धर्मेंद्र के साथ मिलकर खरीदा था
- FB
- TW
- Linkdin
खबरों की मानें तो उन्होंने ये बंगला 30 साल पहले पति धर्मेंद्र के साथ मिलकर खरीदा है। हालांकि, दोनों बेटियों की शादी के बाद अब हेमा इस बंगले में अकेले ही रहती है। पति धर्मेंद्र उनके साथ नहीं रहते। हां, वे पत्नी के बुलाने कभी-कभार घर आ जाते हैं।
हेमा ने अपने घर को ट्रेडिशनल तरीके से सजा रखा है। घर में हर चीज बहुत ही सलीके से रखी गई हैं।
हेमा के घर की दीवारों पर बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स देखने को मिलती है।
सीटिंग से लेकर ड्राइंग रूम तक बड़े-बड़े अलग-अलग रंगों के सोफे लगा रखे हैं। हेमा के घर में एक शानदार पूजा घर भी है।
घर में बड़ी-बड़ी कांच की खिड़कियां है, जिससे बाहर का नजारा आसानी से दिखाई देता है।
हेमा को अपने डॉगी से भी बहुत प्यार है। वे अपने हाथों से उसे खाना खिलाती है।
हेमा का घर अंदर से जितना खुबसूरत है बाहर से उतना ही शानदार है।
हेमा ने अपनी दोनों बेटियों की शादी इसी बंगले में की थी।
बता दें कि जब हेमा दसवीं क्लास में पढ़ती थी तभी से उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना शुरू हो गए थे।
अपने करियर के आरंभ में ही हेमा ने धर्मेन्द्र के साथ 'तुम हसीं मैं जवां' (1969), शराफत (1969), नया जमाना (1971) जैसी कुछ फिल्में कीं। ये फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली, लेकिन दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया।
हेमा ने दिल आशना है नामक फिल्म निर्देशित की थी और शाहरुख खान को इस फिल्म के जरिए उन्होंने अवसर दिया।
एक्ट्रेस होने के अलावा हेमा एक बेहतरीन डांसर भी हैं। भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी और ओडिसी में उन्होंने विधिवत प्रशिक्षण लिया है और देश-विदेश में कई स्टेज शो पेश किए हैं।