- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Hindi Diwas 2022: हिंदी मीडियम से पढ़े ये बॉलीवुड स्टार्स, कोई बनी मिस यूनिवर्स तो कोई एक्टिंग का महारथी
Hindi Diwas 2022: हिंदी मीडियम से पढ़े ये बॉलीवुड स्टार्स, कोई बनी मिस यूनिवर्स तो कोई एक्टिंग का महारथी
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने पढ़ाई तो हिंदी मीडियम से की है। लेकिन हुनर में वे सुपरस्टार पर भारी पड़ते हैं। फिर चाहे एक्टिंग की बात हो या फिर डायलॉग डिलीवरी की। ये सेलेब्स हर क्षेत्र में अव्वल हैं। खास बात यह है कि इन्हें यह बात स्वीकार करने में भी कोई गुरेज नहीं है कि वे हिंदी मीडियम से पढ़े हुए हैं। विश्व हिंदी दिवस (Hindi Diwas 2022) के अवसर पर हम आपको ऐसे ही 6 सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं....

लगभग 519 फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर ने जिस वक्त शिमला के DAV स्कूल से पढ़ाई की, उस वक्त यह स्कूल हिंदी मीडियम ही हुआ करता था। हालांकि, अब यह CBSE इंग्लिश मीडियम स्कूल हो गया है।
कई फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी का लोहा मनवा चुके नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने पैतृक गांव बुढ़ाना स्थित हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ाई की है। नवाज़ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और वे इस बात को स्वीकार करने में कभी हिचक महसूस नहीं करते कि वे अंग्रेजी नहीं बोल सकते।
मनोज बाजपेयी हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में काम कर चुके हैं। बिहार के चंपारण जिले के नरकटिया टाउन में जन्मे और पले-बढ़े मनोज बाजपेयी ने अपनी पढ़ाई झुग्गी-बस्ती के बीच स्थित एक स्कूल से की है, जो हिंदी मीडियम था। उन्होंने अपना कॉलेज बिहार के ही महारानी जानकी कॉलेज से की है, जो हिंदी मीडियम में हुई है।
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने लंबे समय तक हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ाई की।जब वे 9वीं क्लास में थीं, तब धाराप्रवाह इंग्लिश नहीं बोल पाती थीं। बाद में उन्होंने अपना मीडियम हिंदी से इंग्लिश कर लिया था। 18 साल की उम्र में जब सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, तब भी उनकी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं थी। उनसे इस दौरान अंग्रेजी में सवाल किया था कि स्त्री होने का सार (Essance) क्या है? और वे 'Essance' शब्द का मतलब नहीं समझती थीं। बावजूद इसके उन्होंने जवाब दिया और जीत गईं। सुष्मिता का जवाब था, "महिला के रूप में जन्म होना भगवान का महान उपहार है।" खुद सुष्मिता ने एक बातचीत में यह खुलासा किया था।
अभिनेता पंकज त्रिपाठी की पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई है। वे बिहार के डी. पी. एच स्कूल, गोपालगंज के स्टूडेंट रहे हैं। वे धाराप्रवाह हिंदी बोलते हैं और उनकी भाषा के साथ-साथ उनकी एक्टिंग का भी कोई सानी नहीं हैं।
द ग्रेट खली के नाम से पॉपुलर दिलीप सिंह राणा ने सिर्फ दूसरी कक्षा तक पढ़ाई की है और उनकी यह पढ़ाई हिंदी और पंजाबी में हुई है। प्रोफेशनल रेसलर होने के साथ-साथ खली 'कुश्ती' और 'रामा : सर्वाइवर' जैसी फिल्मों और 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शोज में काम किया है।
और पढ़ें...
'फिल्म इंडस्ट्री वालों को सिर्फ वर्जिन लड़की चाहिए, जब महिमा चौधरी ने खोला था बॉलीवुड का काला चिट्ठा
सनी देओल ने ना फिल्म की, ना ही साइनिंग अमाउंट लौटाया, प्रोड्यूसर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सलमान खान को लड़की ने मारा था थप्पड़, ये 7 सेलेब्स भी पिटे, दो की पब्लिकली जमकर हुई थी पिटाई
BIGG BOSS WINNERS: कोई सालों से गायब तो किसी का हो चुका निधन, शो के 15 विजेताओं का अब ऐसा है हाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।