- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ना मां से आखिरी बार मिल पाए इरफान खान और ना ही पूरी कर सके उनकी ये अंतिम इच्छा
ना मां से आखिरी बार मिल पाए इरफान खान और ना ही पूरी कर सके उनकी ये अंतिम इच्छा
- FB
- TW
- Linkdin
इरफान खान और उनकी मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन एक्टर अपनी दिवंगत मां की अंतिम इच्छा पूरी किए ही सभी को छोड़ गए।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में जन्में इरफान खान काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज चल रहा था। बॉलीवुड में अलग-अलग जोनर के रोल में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके इरफान खान को लेकर निधन से पहले उनकी मां साईदा बेगम ने कहा था कि उनका बेटा जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएगा और मौत से जंग जीतकर लौटेगा।
इरफान खान के परिवार के अन्य सदस्यों ने कहा कि उनकी मां की आखिरी इच्छा यह थी कि उनका बेटा मौत से जंग जीतकर घर लौटेगा और वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगा। मगर ऐसा नहीं हो सका। इरफान खान न तो अपनी मां के निधन पर उनका आखिरी दर्शन कर पाए और न ही उनकी मां की दुआ कुबूल हुई कि उनका बेटा ठीक हो जाएगा।
दरअसल, शनिवार को इरफान खान की मां सईदा बेगम का 95 साल की उम्र में जयपुर में निधन हो गया। मां के निधन के बाद भी कोरोना लॉकडाउन की वजह से इरफान खान अपनी मां का अंतिम दर्शन नहीं कर पाए और न ही अंतिम विदाई में शामिल हो पाए। हालांकि, इरफान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी मां को नम आंखों से अलविदा किया था।
7 जनवरी 1967 को जन्मे इरफान खान बालीवुड की 30 से अधिक फिल्मों मे अभिनय कर चुके हैं। इरफान हॉलीवुड में भी एक जाना पहचाना नाम हैं। वह 'ए माइटी हार्ट', 'स्लमडॉग मिलियनेयर' और 'द अमेजिंग स्पाइडर मैन' जैसी फिल्मों मे भी काम कर चुके हैं। उन्हें 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
सिनेमा जगत में अपने योगदान के लिए इरफान खान को कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका था। उन्हें 2011 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा साल 2012 में उन्हें फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
बता दें, इरफान खान को आखिरी बार फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था। इसमें उनके अपोजिट लीड रोल में करीना कपूर और राधिका मदान ने काम किया था। कैंसर का इलाज कराकर लौटने के बाद उनकी ये पहली और अब आखिरी फिल्म हो गई है। हालांकि, ये मूवी कोरोना और लॉकडाउन के चलते बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।
अवॉर्ड लेते इरफान खान।