- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जिस लड़की से होने वाली थी बेटे की शादी, उसी की बहन पर आ गया था जगदीप का दिल, बनाया था तीसरी बीवी
जिस लड़की से होने वाली थी बेटे की शादी, उसी की बहन पर आ गया था जगदीप का दिल, बनाया था तीसरी बीवी
मुंबई। 'शोले' में 'सूरमा भोपाली' के किरदार से घर-घर फेमस हुए एक्टर जगदीप का 81 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। जगदीप पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। लॉकडाउन के दौरान वो काफी कमजोर भी हो गए थे। गुरुवार को मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव सिया कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे-ए-खाक किया गया। वैसे, जगदीप की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने तीन शादियां कीं। उनकी पहली पत्नी का नाम नसीम बेगम, दूसरी पत्नी का नाम सुघ्र बेगम और तीसरी पत्नी का नाम नाजिमा है।
- FB
- TW
- Linkdin
तीन बीवियों से जगदीप के 6 बच्चे हैं। पहली पत्नी नसीम बेगम से उनके तीन बच्चे हुए, जिनके नाम हुसैन जाफरी, शकीरा शफी और सुरैया जाफरी हैं।
इसके बाद दूसरी पत्नी सुघ्र बेगम से जगदीप के दो बेटे हुए। बड़े जावेद जाफरी और छोटे नावेद जाफरी। जावेद और नावेद दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं।
जगदीप की तीसरी पत्नी का नाम नाजिमा है, जिससे उनके एक बेटी मुस्कान हुई। तीसरी पत्नी नाज़िमा उम्र में जगदीप से 33 साल छोटी हैं। कहा जाता है कि इस शादी से उनके बेटे जावेद जाफरी भी काफी नाराज हुए थे।
दरअसल, जगदीप के दूसरे बेटे नावेद को देखने लड़की वाले आए थे, लेकिन नावेद ने यह कहते हुए शादी से मना कर दिया कि फिलहाल वो करियर पर फोकस कर रहे हैं। इसी बीच, जिस लड़की से नावेद की शादी होने वाली थी, उसकी बहन पर जगदीप का दिल आ गया और उन्होंने उसे तीसरी पत्नी बना लिया।
जगदीप और नाजिमा की बेटी का नाम मुस्कान है। खास बात ये है कि मुस्कान अपने कजिन भाई यानी कि जावेद अख्तर के बड़े बेटे मीजान से भी 6 महीने छोटी हैं।
वहीं, जगदीप के बड़े बेटे जावेद जाफरी के तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटे मीजान जाफरी और अब्बास जाफरी और एक बेटी अलाविया जाफरी हैं। मीजान जाफरी ने 2019 में आई फिल्म 'मलाल' से डेब्यू किया था। इस फिल्म के प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार थे। फिल्म में मीजान के अपोजिट शर्मिन सहगल ने काम किया है।
29 मार्च, 1939 को दतिया, मध्य प्रदेश में जन्में जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है। जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'अफसाना' से की थी।
इसके बाद चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ही उन्होंने 'लैला मजनूं' में काम किया। जगदीप ने कॉमिक रोल बिमल रॉय की फिल्म 'दो बीघा जमीन' से करने शुरू किए थे। जगदीप ने कई फिल्मों में कॉमिक किरदार निभाए हैं। हालांकि फिल्म 'शोले' में उनके किरदार सूरमा भोपाली को ऑडियंस ने इतना पसंद किया गया कि वे आज भी फैन्स के बीच इसी नाम से मशहूर हैं।