- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- दुल्हन बनने से पहले पिंक कलर के आउटफिट में दिखी सिंघम की एक्ट्रेस, हाथ जोड़कर मांगा आशीर्वाद भी
दुल्हन बनने से पहले पिंक कलर के आउटफिट में दिखी सिंघम की एक्ट्रेस, हाथ जोड़कर मांगा आशीर्वाद भी
मुंबई. अजय देवगन (ajay devgn) की फिल्म 'सिंघम' में काम कर चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं। 30 अक्टूबर शुक्रवार को मंगेतर गौतम किचलू संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। काजल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं। गुरुवार को एक्ट्रेस की हल्दी और मेहंदी की रस्में पूरी हुई हैं। उसकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं कि अब काजल की शादी से कुछ घंटों पहले ही पिंक कलर के आउटफिट में तस्वीरें सामने आई है। एक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर मांगा आशीर्वाद...
| Published : Oct 30 2020, 02:23 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
काजल अग्रवाल की जो फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उसमें वो पिंक कलर के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही हाथ जोड़कर उन्होंने आशीर्वाद भी मांगते हुए देखा जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें काजल और गौतम के परिवारवालों ने शादी को एकदम सिम्पल तरीके से करने का फैसला लिया है। काजल और गौतम मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लेंगे।
शादी सिम्पल तरीके से होने के बावजूद उनके घर जश्न का माहौल है और गुरुवार को काजल की मेहंदी की रस्म अदा की गई।
इंस्टाग्राम पर काजल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की, जिसमें वो गौतम के नाम की मेहंदी बेहद खुश नजर आ रही है। इस फोटो में काजल लाइट ग्रीन कलर का सूट पहने हुए हैं जिसके साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स कैरी किए हैं। काजल की इस फोटो पर कमेंट करते हुए उनकी बहन निशा अग्रवाल ने कहा- मैं सदके जावा।
हल्दी लगने से पहले काजल ने मंगेतर के नाम की हाथों में मेहंदी लगाकर जमक डांस किया। उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डांस करते वक्त काजल ने हाफ स्लीव्स का पीले रंग का सूट पहन रखा था। इतना ही उन्होंने एक हाथ में गोल्डन कलर की ढेर सारी चूड़ियां भी पहनी थी और गॉगल लगा रखा था।
काजल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी में परिवार और क्लोज फ्रैंड्स के अलावा रिश्तेदार शामिल हुए थे।
'मगाधीरा', 'आर्या 2', 'डार्लिंग', 'मिस्टर परफेक्ट', 'विवेगम' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली काजल ने 2019 में यह कबूल किया था कि वह एक ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगी, जो फिल्म इंडस्ट्री से संबंध नहीं रखता होगा।