- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कंगना और रंगोली ने मिलकर भाई के हाथों में लगाई मेहंदी, कुछ घंटों बाद अक्षत के सिर पर सजेगा सेहरा
कंगना और रंगोली ने मिलकर भाई के हाथों में लगाई मेहंदी, कुछ घंटों बाद अक्षत के सिर पर सजेगा सेहरा
- FB
- TW
- Linkdin
कंगना और रंगोली दोनों ने मिलकर भाई अक्षत के हाथों में शादी की मेहंदी लगाई। इस मौके पर अक्षत की होने वाली दुल्हन रितु भी साथ थी।
अपनी मां के साथ रंगोली चंदेल। कंगना की मां ने भी बेटे की शादी की खुशी में हाथों में मेहंदी लगवाई।
भाई की शादी में पति के साथ बेहद रोमांटिक नजर आई रंगोली चंदेल।
अक्षत और रितु की शादी की थीम रजवाड़ा है, जिसके लिए 10 नवंबर को ही पूरा रनोट परिवार दुल्हन के परिवार वालों के साथ उदयपुर पहुंच गया था। शादी के कार्यक्रम 2 दिन तक चलेंगे।
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें वे लीला पैलेस के अंदर ट्रेडिशनल आउटफिट में पोज देती नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- भाई की शादी।
कंगना भाई की शादी के लिए उदयपुर के द लीला पैलेस में ठहरी हैं। कंगना ने बीती रात शीश महल रेस्टोरेंट में राजस्थानी व्यंजनों का लुफ्त उठाया। इस दौरान कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली भाई अक्षत मां आशा और परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे।
शादी के लिए राजस्थानी थीम से होटल को सजाया गया है। इस दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ कठपुतली शो आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विदेशी फूलों से विशेष सजावट की जाएगी। इनकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए से अधिक है।
इससे पहले कंगना का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह अपने भांजे पृथ्वी के साथ मस्ती करती दिखीं थीं। दोनों उदयपुर के होटल में थे। इससे पहले कंगना के भाइयों की शादी के कई वीडियोज और फोटोज सामने आ चुके हैं। इसमें कंगना और रंगोली जमकर डांस करती दिखाई दी थीं।
इस हाई प्रोफाइल शादी में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर सहित कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। शादी समारोह में शामिल होने वाले अतिथि उदयपुर के खूबसूरत पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे और झीलों में बोटिंग का लुत्फ भी उठाएंगे। इसके विशेष इंतजाम भी किए गए।
कंगना का उदयपुर से पुराना नाता है। उनकी कुलदेवी उदयपुर जिले के जगत गांव में स्थित हैं। कंगना की कुलदेवी मां अंबिका हैं। कंगना ने अपने ट्विटर पर भाई की शादी से जुड़े कुछ वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं।