- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब करन जौहर ने बताया था अपनी जिंदगी का वो खौफनाक सच, मां-बाप से झूठ बोलकर जाते थे एक जगह
जब करन जौहर ने बताया था अपनी जिंदगी का वो खौफनाक सच, मां-बाप से झूठ बोलकर जाते थे एक जगह
मुंबई. बॉलीवुड के नामी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करन जौहर (Karan Johar) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। खबरों की माने तो करन अपने मोस्ट पॉपुलर शो कॉफी विद करन (Koffee with Karan) के नए सीजन यानी 7वें सीजन के साथ वापसी कर रहे है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो करन अपने इस शो की शूटिंग मई महीने में शुरू करेंगे और ये शो सभंवत जून में ऑन एयर हो सकता है। इस शो के लिए उनकी प्रोडक्शन टीम ने शूटिंग की पूरी तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि इंडस्ट्री में करन एक ऐसा प्रोड्यूसर-डायरेक्टर है, जो स्टार किड्स को फिल्मों में लॉन्च करते है और इस वजह से उनपर कई बार नोपोटिज्म का आरोप भी लग चुका है। वैसे, आपको बता दें कि करन ने फिल्मों डायरेक्ट करने के साथ कुछ फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा भी दिखाया है। उन्हें इंडस्ट्री में सबसे सफल सेलेब माना जाता है लेकिन कम ही लोग जानते है कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें अपनी पतली आवाज के लिए लोगों के ताने सुनने पड़े थे। नीचे पढ़ें करन जौहर की जिंदगी का वो खौफनाक सच, जिसे उन्होंने खुद बयां किया था...
- FB
- TW
- Linkdin
आपको जानकर हैरानी होगी कि करन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दूरदर्शन के सीरियल इंद्रधनुष में काम किया था। वे फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे भी नजर आए थे। उन्होंने बतौर डायरेक्टर फिल्म कुछ कुछ होता है से डेब्यू किया था। उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी है।
करन जौहर ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ का एक खौफनाक सच बताया था। उन्होंने बताया था- बच्चे मेरा मजाक उड़ाते हुए कहते थे कि मैं लड़कियों का तरह चलता हूं, मेरी आवाज लड़कियों की तरह पतली है।
उन्होंने बताया था- लोगों के ताने सुन-सुनकर मैं पागल हो गया था फिर मैं पापा से झूठ बोलकर आदमी बनने की ट्रेनिंग लेने जाता था। मैंने आदमी बनने के लिए करीब 3 साल तक ट्रेनिंग ली थी। मैं जब 15 साल का तभी अपना इलाज कराने डॉक्टर के पास पहुंच गया था।
करन जौहर ने इंटरव्यू के दौरान बताया था- लड़कियों की तरह मत, उन्हीं की तरह डांस मत करो.. ऐसे ताने सुनकर मैं बड़ा हुआ हूं। मैं तानों से तंग आ गया था, फिर मैंने स्पीच थैरिपी ली। एक दिन परेशान होकर में स्पीच थेरेपिस्ट के पास गया और कहा कि मेरी आवाज चेंज कर दो।
उन्होंने बताया था- स्पीच ट्रेनिंग के दौरान मैं कई मुश्किलों के दौर से गुजरा। वो दिन मेरी जिंदगी के सबसे खौफनाक दिन थे। करन ने बताया था- घर पर मुझे कोई कुछ नहीं कहता था लेकिन जब में ब्लिडिंग के बच्चों के साथ खेलने जाता था तो वो सब मिलकर मेरा मजाक बनाते थे।
करन जौहर ने बताया था- लोगों के खौफ और तानों की वजह से मैंने स्कूल में स्पोर्ट्स तक में भाग लेना छोड़ दिया था। उन्होंने खुद रोते हुए बताया था- मेरे हाथ-पैर मर्दों की तरह नहीं थे और आवाज भी काफी पतली थी। लेकिन इन सबके बावजूद मेरे घरवालों ने मेरे साथ कभी गलत तरीके से बिहेव नहीं किया।
बात करन जौहर के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, जिसकी शूटिंग अभी चल रही है 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले ब्रह्मास्त्र, मिस्टर एंड मिसेज माही, सेल्फी, जुग जुग जियो, लाइगर, गोविंदा नाम मेरा जैसी फिल्में बनी है।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड के वो 2 जिगरी दोस्त, पहले एक जैसी बीमारी से लड़े और फिर एक ही दिन कहा दुनिया को अलविदा
पेट में बच्चा लिए मौसमी चटर्जी ने शूट किया था रेप सीन, एक डर की वजह से कांप गई थी बुरी तरह