- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 32 साल से जिस पति से अलग रह रही करीना की मां उसी के गले में हाथ डाल रोमांटिक दिखी तैमूर की नानी
32 साल से जिस पति से अलग रह रही करीना की मां उसी के गले में हाथ डाल रोमांटिक दिखी तैमूर की नानी
मुंबई. करीना और करिश्मा कपूर के पापा रणधीर कपूर 73 साल के हो गए हैं। रणधीर का जन्म 15 फरवरी, 1947 को मुंबई में हुआ था। बीते दिनों रणधीर ने अपना बर्थडे फैमिली और भाई-बहन के साथ सेलिब्रेट किया। सेलिब्रेशन से जुड़ी कुछ फोटोज सामने आई है। एक फोटो रणधीर की पत्नी बबिता उनके गले में हाथ डाले रोमांटिक नजर आ रही है। बता दें कि रणधीर और बबिता पिछले 32 सालों से एक-दूसरे के साथ नहीं रह रहे हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक तलाक नहीं लिया है।
15

ससुर रणधीर की बर्थडे पार्टी में दामाद सैफ अली खान बेहद खुश नजर आए। इस मौके पर रणधीर की बहन रीमा जैन पति मनोज जैन के साथ दिखीं। इनके अलावा करिश्मा कपूर, राजीव कपूर, कुणाल कपूर भी पार्टी में मौजूद थे। रणधीर और बबिता का नाती तैमूर अली खान कहीं नजर नहीं आया।
25
रणधीर ने मात्र 8 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। उन्होंने 'श्री 420' (1955) और 'दो उस्ताद' (1959) सहित कुछ और फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। बतौर हीरो उन्होंने फिल्म 'कल आज और कल' से डेब्यू किया था। कई फिल्मों में काम करने के बाद भी वे फिल्मों में वे अपनी पहचान खास नहीं बना पाए। उन्होंने एक्ट्रेस बबिता से 1971 में घरवालों से झंगड़ा करके शादी की थी। हालांकि, जिसके लिए वे परिवारवालों से झगड़े वो बबिता ही अब उनके साथ नहीं रहती। करीना जब 8 साल की थी तभी पति-पत्नी अलग हो गए थे।
35
भाई के बर्थडे विश करने पहुंचे राजीव कपूर। साथ में है करीना कपूर।
45
पति सैफ अली खान के साथ करीना कपूर।
55
रणधीर कपूर और बबिता।
Latest Videos