- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कपड़ों ने किया मलाइका अरोड़ा को परेशान, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, जालीदार गाउन में इनके साथ आई नजर
कपड़ों ने किया मलाइका अरोड़ा को परेशान, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, जालीदार गाउन में इनके साथ आई नजर
- FB
- TW
- Linkdin
मलाइका अरोड़ा ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन गाउन को कैरी किया था। हालांकि, उनकी उनकी गाउन में लगे लंबे कट की वजह से उन्हें सबके सामने परेशानी झेलनी पड़ी। कार से उतरते वक्त वक्त उन्हें हाथों से गाउन को संभाला ताकि कोई गड़बड़ न हो।
हमेशा की तरह इस दौरान भी मलाइका अरोड़ा ने पैपराजी को खूब पोज दिए। उन्होंने गााउन को हाई हील्स और पर्स के साथ टीम अप किया था। न्यूड मेकअप उनका लुक परफेक्ट दिख रहा था।
अमृता अरोड़ा इस दौरान बेहद छोटे कपड़े पहने नजर आई। उन्होंने सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर के साथ पोज दिए।
अमृता अरोड़ा पार्टी में सफेद रंग का शर्ट पहने नजर आई। वहीं, सीमा खान टॉप और जीन्स में दिखी तो महीप कपूर शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट हुई।
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी पार्टी में शामिल हुई। उन्होंने प्रिटेंड गाउन कैरी कर रखी थी। वहीं, अनन्या पांडे ने मनीष मल्होत्रा के साथ पोज दिए।
करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, महीप कपूर और सीमा खान ने पार्टी खत्म होने के बाद कैमरामैन को पोज दिए। सभी ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था।
चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे सफेद ड्रेस में नजर आई। उन्होंने मनीष मलहोत्रा और गौरी खान के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
बिग बॉस ओटीटी को होस्ट कर हाल ही में फ्री हुए करन जौहर भी पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने काले रंग का सूट कैरी कर रखा था। बड़ी फ्रेम का चश्मा लगाए करन भी पोज देने में पीछे नहीं रहे।
ये भी पढ़े- पीठ पर बने काले धब्बे दिखाती नजर आई उर्फी जावेद, फिर पहने ऐसे घटिया कपड़े, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट
ये भी पढ़े- जब नशे में धुत धर्मेंद्र कर बैठे गंदी हरकत तो बर्दाश्त नहीं कर पाई काजोल की मां, सरेआम मार दिया था थप्पड़
ये भी पढ़े- आंखों में गुस्सा, मांग में सिंदूर और पीले रंग के सूट में नजर आई हेमा मालिनी, इन Celebs को देखा गया यहां
ये भी पढ़े- जब खुद के बिकिनी पोस्टर देख होश खो बैठी थी करीना कपूर की सास, इस वजह से आनन-फानन में हटवाने पड़े थे सारे
ये भी पढ़े- मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी @ 27: इतने साल पहले ऐसी दिखती थी शिल्पा शेट्टी, अक्षय-सैफ का लुक भी था शॉकिंग