- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस सुपरस्टार की अकड़ निकालने कॉमेडियन ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़, इसलिए की थी बेइज्जती
इस सुपरस्टार की अकड़ निकालने कॉमेडियन ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़, इसलिए की थी बेइज्जती
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्टर-कॉमेडियन और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महमूद (Mehmood) की आज यानी 23 जुलाई को डेथ एनिवर्सरी है। उनकी निधन 18 साल पहले 2004 में संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था। कई हिट फिल्मों में काम करने वाले मेहमूद ने फिल्मों में काम करने साथ-साथ कुछ फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया। इतना ही नहीं उन्होंने कई नए कलाकारों को फिल्मों में काम करने का मौका दिया। कहा जाता है कि मेहमूद अपने काम को लेकर काफी एलर्ट रहते थे। वे शूटिंग सेट पर हमेशा वक्त पर या फिर समय से पहले भी पहुंच जाते थे। लेकिन एक बार उन्होंने सेट पर लेट पहुंचने की वजह से गुस्से में सुपरस्टार राजेश खन्ना ( Rajesh Khanna) को सबके सामने थप्पड़ मार दिया था। उन्हें थप्पड़ मारने के पीछे भी एक खास वजह थी। नीचे पढ़ें आखिर क्यों मेहमूद ने राजेश खन्ना को थप्पड़ मारकर उनकी बेइज्जती की थी...

मेहमूद ने लंबे समय तक फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने फिल्म बनाने की सोची और जनता हवालदार नाम से फिल्म बनाई, जिसके लिए उन्होंने राजेश खन्ना को चुना। फिल्म में हेमा मालिनी लीड एक्ट्रेस थी।
फिल्म जनता हवालदार की शूटिंग मेहमूद अपने फॉर्महाउस पर कर रहे थे। एक दिन की बात है कि उनके बेटे की मुलाकात राजेश खन्ना से हुई। मेहमूद का बेटा उन्हें सिर्फ हैलो बोलकर निकल गया। हालांकि, राजेश खन्ना को मेहमूद के बेटे का यह रवैया पसंद नहीं आया।
हुआ ये कि राजेश खन्ना नाराज हो गए और शूटिंग सेट पर देर से आने लगे, जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग करने में मेहमूद को परेशानी होने लगी। उन्हें सेट रेडी होने के बाद भी राजेश खन्ना का घंटों इंतजार करना पड़ता था।
फिर एक दिन मेहमूद खुद पर काबू नहीं रख पाए और जैसे ही राजेश खन्ना सेट पर देरी से पहुंचे तो उन्होंने बिना सोचे समझे उन्हें जोरदार थप्पड़ मार दिया। अचानक मेहमूद की इस हरकत से राजेश खन्ना दंग रह गए और कुछ समझ ही नहीं पाए।
थप्पड़ मारने के बाद मेहमूद ने गुस्से में कहा - आप सुपरस्टार अपने घर के हैं, फिल्म के मैंने आपको पूरी कीमत दी है और आपको यह फिल्म पूरी करनी होगी। हालांकि, मेहमूद की नाराजगी देखने के बाद वे समय पर सेट पर पहुंचने लगे।
बता दें कि मेहमूद को 1943 में पहली बार बॉम्बे टॉकीज की फिल्म में काम करने मौका मिला था। इसके बाद उनके करियर ने रफ्तार पकड़ी थी। उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।
मेहमूद एक ऐसे कॉमेडियन है, जिन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, राजेश खन्ना, सुनील दत्त, आमिर खान, सलमान खान, संजीव कुमार, देवा आनंद, ऋषि कपूर, शाहरुख खान, शशि कपूर, राजेंद्र कुमार जैसे कई सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर की।
ये भी पढ़ें
उन 5 दिनों में कमाए रुपयों से अक्षय कुमार ने खरीदा था जो घर वो अंदर से दिखता है ऐसा-PHOTOS
घर में पत्नी ट्विंकल के सामने हाथ जोड़कर रहते हैं अक्षय कुमार, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
एक कमरे में बंद किया तो कुछ भी हो सकता है, एक्स पति नागा चैतन्य संग तलाक पर बोली सामंथा रुथ प्रभु
कैमरे के सामने कपड़े उतारने में आमिर खान भी नहीं रहे पीछे, इस एक्ट्रेस ने तो पार की थी सारी हदें
लगातार 4 सालों से पर्दे से गायब हैं रणबीर कपूर, करियर की 15 फिल्मों में से सिर्फ इतनी ही रही HIT
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।