- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- प्रियंका से ऐश्वर्या और शिल्पा शेट्टी तक, खूबसूरती में अपनी ही बेटियों को टक्कर देती हैं ये मॉम
प्रियंका से ऐश्वर्या और शिल्पा शेट्टी तक, खूबसूरती में अपनी ही बेटियों को टक्कर देती हैं ये मॉम
मुंबई. हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। वैसे तो साल के 365 दिन ही हम सब अपनी मां को प्यार करते हैं लेकिन मदर्स डे की बात अलग है। आमजनों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी के लिए ये दिन बेहद खास होता है। आज आपको बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस की मां से मिलवाते हैं। ये माएं खूबसूरती के मामले में अपनी स्टार बेटियों को भी टक्कर देती हैं। इनकी वजह से ही आज उनकी बेटियां बॉलीवुड में बुलंदी पर पहुंची हैं। वैसे तो इन एक्ट्रेसेस की मां लाइमलाइट से दूर रहती है लेकिन इन्होंने अपनी-अपनी फील्ड में महारत हासिल की है।
- FB
- TW
- Linkdin
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा कभी-कभार फिल्मी पार्टीज में नजर आती है। वैसे आपको बता दें कि मधु पेशे से फिजिशियन है। प्रियंका और मधु चोपड़ा मिलकर अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं। मधु अपनी बेटी को खूब सपोर्ट करती हैं। वहीं, ऐश्वर्या राय की मां वृंदा राय हाउस वाइफ है। ऐश ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां ने उन्हें सीखाया है कि फैमिली वेल्यूज को कैसे संभालकर रखा जाता है।
शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी खूबसूरती के मामले में बेटी को चक्कर देती है। सुनंदा का ड्रेसिंग सेंस बहुत ही शानदार है। वे लाइमलाइट से दूर रहती है लेकिन बेटियों के साथ लंच और डिनर डेट पर नजर आती रहती है।
सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर लाइमलाइट से दूर रहती हैं। हालांकि, उनका ड्रेसिंग सेंस बहुत अच्छा है और उन्होंने फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा', 'जुदाई' में अनिल कपूर के लिए ड्रेस डिजाइन की थी। इतना ही नहीं सुनीता ने सोनम की डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' का बैकग्राउंड और सेट डिजाइन किया था।
दीपिका पादुकोण की मां उज्जवला पादुकोण ट्रैवल एजेंट है। बता दें कि दीपिका की मां भी बेहद खूबसूरत हैं। एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था कि वो अपनी मां के बिना एक काम भी नहीं कर पाती हैं। दीपिका अपनी मां की कार्बन कॉपी हैं।
कैटरीना कैफ की मां सुजैन ब्रिटिश मूल की हैं और वे चैरिटी के काम करतीं थी। कैट के माता-पिता के बीच तलाक हो गया है। मां अब इंडिया में ही रहती है। वे गरीब बच्चों को पढ़ाती है। कैट, मां के साथ समय बिताना पसंद करती हैं। बता दें कि कैटरीना ने अपनी मां के चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए 5 करोड़ रुपए दिए थे। कुछ साल पहले कैटरीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वे छोटी थी तो उनके पिता मां को तलाक देकर चले गए थे। मां ने अकेले हम भाई-बहनों को पाला और बड़ा किया।
कंगना रनोट की मां आशा रनौत स्कूल टीचर रही हैं। कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां चाहती थी कि उनकी शादी 16 साल की उम्र में हो जाए। इस बात को लेकर उनके घर में कई दिनों तक बहस भी हुई, लेकिन कंगना इसके लिए तैयार नहीं हुई। उन्होंने इंटरव्यू ये भी बताया कि उनकी मां ने उन्हें हर तरह का खाना बनाना सीखाया है।